मनिला। फिलीपींस के इसाबेला प्रांत में गुरुवार को फिलीपींस वायु सेना के हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो लोगों की मौत हो गयी।
फिलीपींस वायु सेना के अनुसार यूएच-1डी हेलीकॉप्टर पांच लोगों को लेकर जा रहा था और काययन वायु सेना के एनवीजी केंद्र पर उड़ान भरने के दौरान यह हादसा हुआ। हेलीकॉप्टर में दो पायलट और एक वैकल्पिक चालक समेत चालक दल के दो कर्मी सवार थे।
आज रिलीज होगी सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म “दिल बेचारा”
पुलिस की शुरूआती जांच के अनुसार घटनास्थल से अभी तक दो लोगों के शव बरामद किया जा चुके है जबकि एक घायल है और अन्य दो लोगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।