बंगलूरू। कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भारी बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मंगलवार को भारी बारिश के कारण बंगलूरू के येलाहांका में स्थित फीनिक्स मॉल ऑफ एशिया (Phoenix Mall) पानी में डूब गया। सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में देखा गया कि मॉल के पार्किग और प्रवेश द्वार पर पानी भरा है, जिससे ग्राहक मॉल के अंदर नहीं जा पा रहे हैं। बता दें कि यह बंगलूरू का सबसे लंबा और बड़ा मॉल (Phoenix Mall) है। मंगलवार को हुई बारिश ने तबाही मचा दी और मॉल के चारों तरफ पानी भर गया। क्षेत्र में पानी भरने के कारण लोगों को ट्रैक्टर ट्रॉली के जरिए घरों से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
पानी निकालने की कोशिश कर रहे हैं मॉल (Phoenix Mall) के प्रबंधक
मॉल (Phoenix Mall) के प्रबंधक पानी को निकालने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे कि ग्राहक अंदर आ सके। पिछले साल जब इस मॉल का उद्घाटन हुआ था तब से ही यह खबरों में बना हुआ है। मॉल के लोकेशन को लेकर भी सवाल उठाया गया था। बंगलूरू पुलिस ने पिछले साल ही मॉल को 15 दिनों के लिए बंद रखने का आदेश दिया था, क्योंकि इससे बंगलूरू के उत्तरी हिस्से में यातायात में दिक्कत होने लगी थी। भारी बारिश के कारण येलाहंका में बाढ़ आ गई। हर तरफ सड़कों पर पानी भरने के कारण केंद्रीय विहार अपार्टमेंट के निवासी को ट्रैक्टर ट्रॉली की मदद से बचाया गया।
स्कूल बंद रखने की घोषणा
कर्नाटक सरकार ने भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण बेंगलुरु शहर जिले में स्कूल बंद करने की घोषणा की है। बेंगलुरु शहरी जिला कलेक्टर जगदीश ने शहर के सभी तालुकों के आंगनवाड़ी केंद्र, सरकारी और निजी स्कूलों के लिए छुट्टी का आदेश दिया और घोषणा की। चूंकि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर सरकारी अवकाश है, इसलिए राज्य में 17 अक्तूबर को भी स्कूल बंद रहेंगे।
UP By-Elections: 9 जिलों में लागू हुई आचार संहिता, इस दिन होंगे मतदान
केवल कर्नाटक ही नहीं बल्कि तमिलनाडु और आंध्र-प्रदेश भी बारिश भारी बारिश से जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया है। सड़क से लेकर ट्रेन और हवाई यातायात व्यवस्था चरमरा गई। कई ट्रेनें और उड़ानें रद्द करनी पड़ी।