Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फोनपे बिजनेस ऐप पर अब 9 से अधिक स्थानीय भाषाओं में ग्राहकों को देगा सूचना

फोनपे बिजनेस ऐप PhonePay Business App

फोनपे बिजनेस ऐप

नई दिल्ली । डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे ने अपने बिजनेस ऐप पर 9 से अधिक स्थानीय भाषाओं में ग्राहकों सूचना की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की है।

फोनपे के तरफ सें जारी बयान में कहा कि बिजनेस के सबसे व्यस्त घंटों के दौरान दुकानदारों को अपनी भाषा में आवाज सूचना से मदद मिलेगी, जिसमें मिलने वाली राशि की घोषणा की जाएगी, जिससे किसी ग्राहक से उनके फोन की स्क्रीन चेक करने, या बैंक एसएमएस का इंतजार करने की जरुरत नहीं होगी।

कक्षा में पहुंचा देश का पहला कम्‍युनिकेशन सैटेलाइट, संचार प्रणाली को मिलेगी मजबूती

बता दें कि कंपनी ने 2018 में फोनपे फॉर बिजनेस ऐप लॉन्च किया था, जो अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, बंगाली, गुजराती, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, ओडिया और असमिया में उपलब्ध है। अभी इसका उपयोग पूरे भारत में 1.5 करोड़ से अधिक व्यापारी साझेदार द्वारा किया जा रहा है। ऐप विभिन्न उत्पादों और लॉन्च के बारे में व्यापारियों को उनकी सबसे अधिक सुविधाजनक भाषा में सूचना भेजता है। जब किसी व्यापारी को ऐप पर ऑनबोर्ड किया जाता है, तो फोनपे फील्ड टीम भी शैक्षिक सामग्री साझा करती है जो उन्हें विभिन्न उत्पादों और सुविधाओं की विशेषताओं के बारे में विभिन्न भाषाओं में जानकारी देती है, जिससे एक निर्बाध साइन-अप प्रक्रिया सुनिश्चित होती है।

Exit mobile version