राजगढ़। छापीहेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम भाटखेड़ा सेंटर पर वैक्सीनेशन के दौरान नर्स के साथ युवक ने फोटो खींच लिया और बाद में एडिट कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर गुरुवार को आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की है।
पुलिस के अनुसार ग्राम भाटखेड़ा शासकीय स्कूल पर वैक्सीनेशन कर रही महिला स्टाफ ने बताया कि ग्राम भाटखेड़ा के अरबाज पुत्र मुस्तकीन मंसूरी ने वैक्सीनेशन के दौरान फोटो खींचा, जिसमें वह घूर-घूर कर देख रहा है।
मालाड में चारमंजिली इमारत गिरी, छह बच्चों समेत 11 लोगों की मौत
बाद में युवक ने फोटो एडिट कर वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने फरियादिया की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ धारा 354, 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम, 67 आईटी एक्ट , 3/4 मप्र.चिकित्सक से संबंधित व्यक्तियों की सुरक्षा अधिनियम 2008 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।