Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दारू की बोतल पर बीजेपी के प्रत्याशी और नेताओं के फोटो, अखिलेश यादव ने की कार्रवाई की मांग

Liquor Bottle

Liquor Bottle

लखनऊ। यूपी के बांदा-चित्रकूट संसदीय क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शराब (Liquor) के पैकेट पर मौजूदा प्रत्याशी और सांसद आरके पटेल (MP RK Patel) के साथ BJP के बड़े नेताओं की तस्वीर लगी हुई है। वीडियो के वायरल होने के बाद विपक्षी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव आयोग से इस पर कार्रवाई की मांग की है।

वहीं, चित्रकूट डीएम और एसपी ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच के आदेश दिए हैं। सांसद और BJP प्रत्याशी आरके पटेल (RK Patel) ने इसे विरोधियों की साजिश करारा दिया है। यह वीडियो कब का है और कहां बनाया गया। इसका खुलासा अबतक नहीं हो पाया है।

दारू (Liquor)की बोतल पर नेताओं के फोटो

वायरल वीडियो में एक शख्स दारू (Liquor) के बोतल को हाथ में लिए हुए नजर आ रहा है, साथ ही पव्वे के पैकट में छपी बीजेपी के बड़े नेताओं की फोटो को दिखाता हुए उनके नाम भी ले रहा है और कह रहा है कि यहां विकास बहुत ज्यादा हो रहा है। दारू के बोतल में नेताओं का पोस्टर लगाकर प्रचार किया जा रहा है।

बृजभूषण के बयान पर एके शर्मा बोले- उनकी जुबान फिसल गई थी, योगी आदित्यनाथ ही हैं मुख्यमंत्री

वीडियो बनाने के दौरान कुछ और लोगों की आवाजें भी सुनी जा सकती हैं लेकिन किसी का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) समेत कई लोगों ने इसे अपने X पर पोस्ट कर कार्रवाई की मांग की है।

अखिलेश यादव ने की कार्रवाई की मांग

इस वीडियो के वायरल होने पर मौजूदा सांसद और बीजेपी प्रत्याशी आरके पटेल (RK Patel) का कहना है कि उन्हें विरोधियों द्वारा बदनाम करने की साजिश हो रही है। इसकी हकीकत जांच के बाद सामने आएगी। वहीं इस मामले में चित्रकूट के डीएम अभिषेक आनंद (Chitrakoot DM Abhishek Anand) और एसपी अरुण सिंह (SP Arun Singh) ने ट्विटर (एक्स) पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच के आदेश दिए हैं।उन्होंने एक्स यूजर्स को जवाब देते हुए कहा कि इसकी गहराई से जांच की जा रही है। जिसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version