जम्मू-कश्मीर। उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है, जिस कारण मैदानी इलाकों में भी ठंड़ बढ गई है। वहीं, बुधवार को भी उत्तर भारत के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। उधर बर्फ जमने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य कई रोड बंद होने लोगों को परेशानी हो रही है। यहां तक जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन की भी चेतावनी जारी कर दी गई है, लोगों को घरों से बाहर न जाने की सलाह दी गई।
राजस्थान बोर्ड ने जारी की REET 2021 का नोटिफिकेशन, 11 जनवरीसे करें अप्लाई
हिमस्खलन की भी चेतावनी जारी कर दी गई है लोगों को घरों से बाहर न जाने की सलाह दी गई। उत्तराखंड में गढ़वाल और कुमांउ की उंची पहाड़ियों में ताजा बर्फबारी और निचले इलाकों में रक-रुक कर लगातार हो रही बारिश। हिमाचल में तीन दिन से बर्फबारी जारी।
इस दिन हो सकती है UPTET 2020 की परीक्षा, जान लें पूरी डिटेल
उत्तराखंड में गढ़वाल और कुमांउ की उंची पहाड़ियों में ताजा बर्फबारी और निचले इलाकों में रक-रुक कर लगातार हो रही बारिश से पूरे प्रदेश में भीषण ठंड और ठिठुरन बढ़ गई है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में तीन दिन से बर्फबारी का दौर जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार सुबह ही काफी जगहों पर बारिश और ओले गिरने की संभावना जताई है।