Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना संकट के बीच शैक्षणिक प्रमाणपत्रों का भौतिक सत्यापन रद्द

रांची। राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में अकादमिक सत्र 2020-21 के लिए सभी नामांकन ऑनलाइन लिए जाएंगे। कॉलेजों की ओर से जारी मेरिट लिस्ट पर नामांकन प्रोविजनल (बिना गारंटी का) होंगे। मौजूदा कोविड-19 संकट को देखते हुए छात्रों को शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के वेरिफिकेशन के लिए कॉलेज नहीं आना होगा, बल्कि छात्रों को एक अंडरटेकिंग लिखकर देना होगा कि उनकी ओर से जो भी शैक्षणिक प्रमाणपत्र दिए गए हैं, वे सही हैं।

पॉलीटेक्निक के अंतिम वर्ष के छात्रों की सेमेस्टर परीक्षाएं 18 सितंबर से

कोरोना संकट खत्म होने के बाद शैक्षणिक प्रमाणपत्रों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसमें छात्र की ओर से उपलब्ध कराए गए प्रमाणपत्रों में गड़बड़ी पाए जाने पर नामांकन तो रद्द होगा ही दोषी छात्र का नामांकन शुल्क भी जब्त कर लिया जाएगा।

रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित कॉलेज स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन की सूची रविवार को भी जारी नहीं कर पाए। जबकि, शेड्यूल के मुताबिक सूची 22 अगस्त को ही जारी होनी थी।

 

डीएसपीएमयू में भी पहली सूची आज

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए पहली सूची सोमवार को जारी की जाएगी। विद्यार्थियों को ऑनलाइन नामांकन लेना होगा। नामांकन के समय एक अंडरटेकिंग फॉर्म भी भरना होगा कि उनकी ओर से उपलब्ध कराए गए सभी प्रमाणपत्र और सूचनाएं सही हैं।

Exit mobile version