Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीआईए ने किया सऊदी अरब के लिए विमानों की उड़ान फिर हुईं शुरू

pakistan flight

pakistan flight

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राष्ट्रीय एयरलाइंस, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) ने रविवार को कहा कि सऊदी अरब द्वारा अपनी सीमाओं को फिर से खोलने और कोविड-19 के नए स्ट्रेन के मद्देनजर दो सप्ताह के निलंबन के बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बहाली की घोषणा किए जाने के बाद वह खाड़ी देश के लिए उड़ान संचालन फिर से शुरू करेगा।

सीएम योगी ने गोरखपुर के लिए दी 660 करोड़ की विकास परियोजनाओं का तोहफा

पीआईए के एक प्रवक्ता ने कहा, “यात्री पीआईए कॉल सेंटर से संपर्क कर सकते हैं या पुरानी बुकिंग को सक्रिय करने या नयी बुकिंग के लिए कार्यालयों का दौरा कर सकते हैं।” उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों को यात्रा से पहले कोविड​​-19 पीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य होगा।

कौओं की मृत्यु पर उठाए गए एहतियाती कदम, जानिए क्या है एवियन इन्फ्लूएंजा

बयान में उड़ान शुरू किये जाने की जानकारी के साथ ही कहा गया है कि ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका या जिस देश में कोरोना वायरस का नए स्ट्रेन फैल रहा है, के यात्रियों के लिए अधिक प्रतिबंध रहेंगे। सऊदी अरब ने 21 दिसंबर को भूमिगत सीमाओं, बंदरगाहों के जरिये पहुंच तथा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित कर दिया था।

Exit mobile version