Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

PIB ने ग्रामीण मीडिया के लिये कार्यशाला का किया आयोजन

PIB organizes workshop for rural media

PIB organizes workshop for rural media

सिद्धार्थनगर। भारत सरकार के केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय (PIB) द्वारा सिद्धार्थनगर जिले के विकास भवन स्थित अम्बेडकर सभागार में ग्रामीण पत्रकारों के लिये ‘’वार्तालाप’’ नामक कार्यशाल का आयोजन किया गया।इस कार्यशाला के माध्यम से पीआईबी लखनऊ ने ग्रामीण पत्रकारों को भारत सरकार द्वारा संचालित केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया। कार्यशाला में ग्रामीण पत्रकारों को सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा संचालित पत्रकार कल्याण योजना के बारे में बताया गया। पीआईबी के मीडिया संचार अधिकारी सुन्दरम चौरसिया ने ग्रामीण पत्रकारों को पीआईबी फैक्ट चेक के माध्यम से फेक न्यूज को पहचानने और उससे निपटे के साधन बताये । कार्यक्रम में पीआईबी (PIB) के व्यवस्था अधिकारी अविनाश शरण और सुशील प्रजापति ने ग्रामीण पत्रकारों को न्यू इंडिया समाचार पत्रिका, आजादी क्वेस्ट एप तथा पीआईबी एप (PIB APP) के बारे में जानकारी दी तथा न्यू इंडिया समाचार पत्रिका का वितरण किया ।

कार्यशाल को संबोधित करते हुये सांसद प्रतिनिधि अखंड पाल ने कहा कि पीआईबी (PIB) द्वारा ग्रामीण इलाकों में इस तरह की कार्यशाल का आयोजन सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीण पत्रकारों केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में पता चलता है।

विधायक प्रतिनिधि बालमुकुंद पाठक ने कहा कि माननीय विधायक हमेशा से पत्रकार के हितों और अधिकारों के बारे में सजग रहते है। उन्होंने कहा कि जिले में केंद्र सरकार की योजनायें जैस प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-ग्रामीण दोनों की प्रगति अच्छी है।

कार्यशाला को संबोधित करते हुये अतिरिक्त  उपजिलाधिकारी विकास कश्यप ने कहा कि सिद्धार्थनगर जिले के पत्रकार अपनी लेखनी के माध्यम से हमेशा सधे विषयों को उठाते है जिससे आम जनता को लाभ होता है। उन्होंने कहा कि जनपद के पत्रकार लगातार ग्रामीण जनता को सरकार और प्रशासन द्वारा लिये गये नये फैसलों से अवगत कराते हैं।

चारों दिशाओं में सुनाई देगी योगी सरकार के छठे साल के जश्न की गूंज

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडलाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी-ग्रामीण योजना पर ग्रामीण पत्रकारों को संबोधित करते हुये कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित इस योजना से एसे लोगों को पक्की छत मिली जो काफी लम्बे समय से मिट्टी या छप्पर के घर में रह रहे थे।

सिद्दार्थनगर के जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव, बस्ती जिला अध्यक्ष। अवधेश त्रिपाठी तथा मान्यता प्राप्त पत्रकार प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी, सिद्धार्थ प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, युवा पत्रकार जयप्रकाश गुप्ता ने ग्रामीण पत्रकारों का पक्ष भारत सरकार के सामने रखा और पत्रकारिता के सामने आने वाली चुनौती और अवसरों के बारे में अपने विचार रखें।

कार्यक्रम में अपर जिला सूचना अधिकारी विमलेश कुमार, समाजसेवी राणा प्रताप सिंह, श्रीधर पांडेय तथा पत्रकार आलोक श्रीवास्तव, अनुराग श्रीवास्तव, संदीप मद्देशिया, राजेश शर्मा, कृपाशंकर भट्ट, प्रदीप वर्मा ,सद्दाम खान, आर.पी.जोशी, राकेश यादव, कैलाश द्विवेदी, जितेन्द्र कुमार, अनिल तिवारी, शरद त्रिपाठी, विक्रांत श्रीवास्तव, निजाम अंसारी आदि पत्रकारों ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन राजेन्द्र विश्वकर्मा उर्फ हरिहर ने किया ।

Exit mobile version