Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खड़े कंटेनर से टकराई पिकअप, तीन की मौत

Road Accident

road accident

देवरिया। सदर कोतवाली क्षेत्र में पुरवा चौराहे के पास बुधवार को तेज रफ्तार पिकअप खड़े कंटेनर से टकरा (Collided) गई। हादसे में पिकअप सवार तीन डांसर की मौत हो गई और आठ लोग घायल है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायलों को इलाज के लिए गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के खीरी कोठा गांव से आर्केस्ट्रा टीम मंगलवार को गोरखपुर के सरदार नगर में बारात में गई थी। कार्यक्रम के बाद बुधवार को सभी कलाकार पिकअप से वापस लौट रहे थे। पुरवा चौराहे से आगे शर्मा ढाबे के पास सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर में पिकअप से टकरा (Collided) गई।

हादसे में पिकअप सवार 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मेडिकल काॅलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने रामकेश, राम बाबू और डांसर दीपिका को मृत घोषित कर दिया। इसके साथ ही गंभीर रूप से घायल 08 लोगों का इलाज चल रहा है।

क्षेत्राधिकारी सदर श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि सड़क किनारे खडे़ एक कंटनेर से पिकअप टकरा गई है। हादसे में एक महिला सहित तीन डांसरों की मौत हुई और आठ लोग घायल है, जिनका इलाज चल रहा है।

Exit mobile version