जौनपुर। जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र में सरायबीरू रेलवे स्टेशन रोड पर बुधवार को कोचिंग से पढ़कर घर जा रही छात्रा की पिकअप की चपेट (Trampled) में आने से मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी वंशिका विश्वकर्मा (17) आज शाम को नगर के एक कोचिंग से पढ़कर साइकिल से गांव अपने घर जा रही थी। स्टेशन रोड के पास जब वह पहुंची कि पीछे से तेज गति से जा रही पिकअप ने टक्कर मार दिया।
इस घटना में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, कुछ दूर जाने पर ग्रामीणों ने पिकअप को पकड़ लिया। घटना स्थल पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी। जाम की स्थिति बनने पर पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया। प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि पिकअप को कब्जे में ले लिया गया है।