Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कागजी कार्रवाई के लिए लाश की खींची जा रही थीं तस्वीरें, तभी मुर्दे के मुंह से आई आवाज और..

मुर्दे के मुंह से आई आवाज

कागजी कार्रवाई के लिए लाश की खींची जा रही थीं तस्वीरें, तभी मुर्दे के मुंह से आई आवाज और..

नई दिल्ली। केरल के एर्नाकुलम में एक फोटोग्राफर अस्पताल के बाहर पुलिस की कागजी कार्रवाई के लिए एक मृत व्यक्ति की तस्वीरें ले रहा था और तभी अचानक उसे कुछ आवाज आई। फोटोग्राफर को शक हुआ। जब वह मृत व्यक्ति के पास गया तो उसके मुंह से बेहद धीमी आवाज आ रही थी। फोटोग्राफर ने तत्काल पुलिस को बताया। इसके बाद जिसे मरा हुआ समझ लिया गया था वह जिंदा निकला और अब उसका आईसीयू में इलाज चल रहा है।

फोटोग्राफर टोमी थॉमस को एर्नाकुलम जिले के कालामस्सेरी इलाके की एदाथाला पुलिस ने एक मर गए शख्स की तस्वीर लेने के लिए बुलाया। जिसे मरा हुआ समझा जा रहा था उसका नाम है सिवादासन। पुलिस ये मान चुकी थी कि सिवादासन अब जिंदा नहीं है।

यूपी के इन जिलों में आज भारी बारिश के आसार, 17 जुलाई तक जारी रहेगा सिलसिला

टोमी ने जैसे ही पास से सिवादासन की फोटो लेने गए तभी सिवादासन कुछ बोलने लगा। इसके बाद टोमी थॉमस ने वहां मौजूद पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने सिवादासन को त्रिशूर के जुबली मिशन अस्पताल में भर्ती कराया।

अब सिवादासन का इलाज आईसीयू में चल रहा है। अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि अगर टोमी ने सही समय पर सिवादासन की आवाज सुनकर यहां नहीं पहुंचाया होता तो यह मर गया होता।

सचिन पायलट की बर्खास्तगी के बाद इंटेलीजेंस की रिपोर्ट से पुलिस महकमे में हड़कंप

सिवादासन पलक्कड़ में कालामस्सेरी के पास एक किराए के घर में अकेले रहते हैं। रविवार को कोई सिवादासन से मिलने उनके घर गया। उसे लगा कि सिवादासन मर गए हैं। उसने पुलिस को सूचना दे दी और इसके बाद ये सारी घटना घटी।

Exit mobile version