सिद्धार्थनगर। मोहाना थाना परिसर में मंगलवार को आगामी त्योहार लक्ष्मी पूजा, धनतेरस, दीपाली छठ को लेकर थाना क्षेत्र के संभ्रात व्यक्तियों के साथ थानाध्यक्ष जय प्रकाश दुबे ने पीस कमेटी की बैठक कर सभी से शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाए जाने हेतु अपील किया।
पीस कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी लोगो भाई चारे से सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए मास्क का प्रयोग करते हुए त्योहार मनाए, सभी लोग भीड़ भाड़ न होने दें। क्योंकि कोरोना अभी खत्म नही हुआ है इसलिए सभी लोग त्योहार मनाने के साथ साथ कोरोना को लेकर कोई ढिलाई न बरतें।
कहीं किसी भी प्रकार की यदि शांति भंग होने की असंका हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दे। सभी लोग महिलाओं को भी जगरूक करें।
किसी भी सूरत में असमाजिक तत्वों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिये किसी भी कीमत पर त्योहारों में खलल डालने वालो को बर्दाश्त नही किया जाएगा।
इस दौरान चौकी प्रभारी ककरहवा सतीश कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज लालपुर श्यामा शंकर राय,उप निरीक्षक शेषनाथ पाण्डेय, उपनिरीक्षक रामदरश यादव, उपनिरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी, उपनिरीक्षक हरेंद्र पाठक, दिनेश चंद्र यादव, देश दीपक सिंह, हरिकेश यादव, शत्रुघन मद्धेशिया, विकास सिंह, राम हरी, पवन वर्मा, राजकमल जायसवाल, घनश्याम जयसवाल, सुग्रीम कुमार, राकेश पाण्डेय, रामकिशुन यादव, विजय चौरसिया, भगवान चौधरी, दिलीप पाण्डेय, अभिषेक पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे।