Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हनुमान मंदिर के अंदर मिले मांस के टुकड़े, मचा हड़कंप

Hanuman Temple

Hanuman Temple

हैदरबाद। तेलंगाना के हैदराबाद में हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) के अंदर मांस के टुकड़े मिलने से तनाव फैल गया है। जानकारी मिलने के बाद इलाके की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की है।

जानकारी के मुताबिक यह घटना हैदराबाद के तप्पाचबूतरा इलाके में स्थित जिर्रा हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) में हुई। यहां अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर मंदिर के अंदर शिव लिंग के पीछे मांस के टुकड़े फेंक दिए। इस घटना से श्रद्धालु परेशान हो गए और इसकी जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

इस घटना पर BJP विधायक टी राजा सिंह ने कहा, ‘हैदराबाद में ये घटनाएं आम हो गई हैं। पहले भी ऐसी ही घटना हो चुकी हैं। पुलिस का कहना है कि कोई कुत्ता और बिल्ली मांस लेकर आए हैं। यह उनका हमेशा का स्पष्टीकरण बन गया है, हम कार्रवाई की मांग करते हैं।’

अभ्युदय कोचिंग में मॉक इंटरव्यू से यूपीएससी अभ्यर्थियों को मिल रहा आत्मविश्वास

वहीं, डीसीपी चंद्र मोहन ने कहा, ‘हमें मंदिर परिसर में शिवलिंग के पास मांस होने की सूचना मिली थी। हम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। हमें संदेह है कि कोई जानवर मांस अंदर लाया होगा, क्योंकि दरवाजे बंद थे। हम सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे हैं। आगे की जानकारी दी जाएगी।’

Exit mobile version