Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जायफल पैक से दूर हो सकती हैं झाईयां, जानें लगाने का तरीका

Pigmentation

Pigmentation

चेहरे पर पिग्मेंटेशन (Pigmentation) काफी बुरी लगती है। काफी सारी महिलाओं को उम्र बढ़ने के साथ चेहरे पर भूरे धब्बे दिखना शुरू हो जाते हैं। ये गाल, फोरहेड, नाक और चेहरे के किसी भी हिस्से पर होने लगते हैं। जो आसानी से नहीं जाते। चेहरे पर हो रहीं इन झाईयों के लिए कई कारण जिम्मेदार होते हैं। लेकिन इन झाईयों को हटाने के लिए जायफल का नुस्खा असरदार साबित हो सकता है।

जायफल पैक से दूर हो सकती हैं झाईयां (Pigmentation) 

जायफल में विटामिन सी, ई के साथ ही एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी इंफ्लेमटरी गुण होते हैं। जो स्किन में हो रही टैनिंग और पिग्मेंटेशन (Pigmentation) को खत्म करते हैं। स्किन की रंगत फीकी पड़ गई है तो जायफल लगाने से ग्लो मिलेगा। ऐसे बनाएं जायफल का पेस्ट।

चेहरे की झाईयों (Pigmentation) पर कच्चे दूध के साथ मिलाकर लगाएं जायफल

जायफल को कच्चे दूध के साथ पत्थर पर घिसकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को झाईं या पिग्मेंटेशन (Pigmentation) वाली जगह पर लगाकर पंद्रह से बीस मिनट के लिए छोड़ दें। फिर चेहरे को पानी से धो लें।

सप्ताह में तीन से चार दिन लगातार लगाने से कुछ ही हफ्तों में झाईयों (Pigmentation) का रंग हल्का पड़ना शुरू हो जाएगा। लेकिन ध्यान रहे कि पहले स्किन पर पैच टेस्ट जरूर करें। जिससे कि किसी भी तरह के स्किन एलर्जी या इरिटेशन से बचा जा सके।

Exit mobile version