Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पीलीभीत हादसा : बस और बोलेरो की टक्कर में 11 की मौत, 34 घायल

पीलीभीत हादसा Pilibhit accident

पीलीभीत हादसा

 

लखनऊ। पीलीभीत डिपो की अनुबंधित बस शुक्रवार देर रात करीब ढ़ाई बजे असम हाईवे पर बोलोरे से टकरा गई। हादसे में बस के चालक समेत 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 34 घायल हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीलीभीत हादसे पर गहरा शोक जताया है। इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है। सूचना पर एसपी जयप्रकाश समेत पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। बमुश्किल क्रेन की मदद से घायलों को बाहर निकालकर पूरनपुर सीएचसी पहुंचाया गया। यहां हालत गंभीर होने पर दस लोगों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।

पीलीभीत डिपो की बस लखनऊ के कैसरबाग से शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे सवारियां लेकर पीलीभीत निकली थी। पूरनपुर-खुटार हाईवे पर सेहरामऊ उत्तरी थानाक्षेत्र के ग्राम बारीबुझिया के समीप रात 02:30 बजे बस बोलेरो से टकराई। बोलेरो पिथौरागढ़ से बहराइच के नानपारा की ओर जा रही थी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन पलट गए। बस की छत उधड़कर दूसरी ओर जा गिरी।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर के हेलिकॉप्टर का पंखा तार से टकरा कर टूटा, बाल बाल बचे

बस और बोलेरो की टक्कर में तीन दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी उन्हें एंबुलेंस और अपने वाहनों से पूरनपुर सीएचसी भेजते रहे। एक साथ अस्पताल में दर्जनों घायलों के पहुंचने से जगह कम पड़ गई। इमरजेंसी के दोनों वार्ड में घायलों को भर्ती कर उपचार के लिए जगह न रहने पर जमीन में गद्दे डालकर कई घायलों का उपचार शुरू किया गया। इमरजेंसी वार्ड के बाहर गैलरी में गद्दे बिछाकर सभी का प्राथमिक उपचार किया गया और उन्हें बाद में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में ही घायलों का उपचार कराने के लिए एसपी जयप्रकाश, एसडीएम राजेंद्र प्रसाद, तहसीलदार विजय त्रिवेदी, सीओ प्रमोद यादव और कोतवाल सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही।

मृतकों की सूची

1- बाबादीन (45) पुत्र उत्तम सिंह निवासी बंजरिया, नानपारा बहराइच

2- रावती (43) पत्नी मोहन बहादुर निवासी महानगर, लखनऊ मूल निवासी नेपाल

3- मोहन बहादुर (45) पुत्र नेत्र बहादुर निवासी महानगर लखनऊ मूल निवासी नेपाल

4- दीपा विश्वास (50) पत्नी दलित विश्वास विजयनगर, लखनऊ

5- श्याम (12) पुत्र अरविंद निवासी गोमती नगर, लखनऊ

6- नवाब (45) निवासी बंजरिया, नानपारा बहराइच

7- संतोष (38) निवासी मकदुमपुर, लखनऊ

8- मोहम्मद शकील (32) पुत्र रियासत निवासी मोहल्ला डालचंद, पीलीभीत बस चालक

9- संतप्रसाद निवासी मकदूमपुर गोमती विस्तारखंड जिला लखनऊ

10- ¸मेड़ई लाल पुत्र शंकर सिंह निवासी चंदोखा, चंदौली

11- छोटे लाल पुत्र जमुनी सिंह निवासी नानपरा बहराइच

रोडवेज बस में सवार घायलों की सूची

1- रामकुमार (40) पुत्र बुद्धसेन निवासी शुगर फैक्ट्री पीलीभीत

2- नसरीन खान (38) पत्नी फैजल मेहंदी टोला लखनऊ

3- नैना (2) पुत्री मोहम्मद यासीन मेहंदी टोला लखनऊ

4- अलीशा खान (8) पुत्री फैसल मेहंदी टोला लखनऊ

5- नूरी (22) पत्नी मोहम्मद यासीन मेहंदी टोला लखनऊ

6- विवेक उमर सिंह (29) पुत्र पवन कुमार सिंह जैतीपुर प्रतापगंज

7- यासीन (31) शमशाद मेहंदी टोला लखनऊ

8- पल्लवी (30) पत्नी तपस अंबेडकर नगर लखनऊ

9- तपस विश्वास (34) पुत्र ललित विश्वास अंबेडकर नगर लखनऊ

10- आनंदपाल (24) पुत्र मोहन बहादुर महानगर लखनऊ

11- शिवाकांत (22) पुत्र राजेश कुमार मोहल्ला दशहरिया लखनऊ

12- दीपक (24) पुत्र जगन्नाथ मोहल्ला मटेरा लखनऊ

13- विजयलक्ष्मी (22) पत्नी दीपक, मटेरा लखनऊ

14- दीपिका (5) पुत्री दीपक, मटेरा लखनऊ

15- वैभव (9) पुत्र दीपक मटेरा लखनऊ

16- कामिनी (22) पत्नी शिवाकांत मोहल्ला बंजरिया लखनऊ

17- अनुराग (3) पुत्र शिवाकांत लखनऊ

18- राजेश यादव (35) पुत्र राजेंद्र सिंह यादव परिचालक नौगमा पकड़िया पीलीभीत

19- अरविंद कुमार (38) पुत्र सद्गुरु चिनहट लखनऊ

20- धर्मेंद्र (21) पुत्र तेजू चिनहट लखनऊ

21- महंत (38) पुत्र जेठू ढक्का चाट पूरनपुर

22- दिनेश पटेल (42) पुत्र सुरेश पाल पटेल सराय भोजी जौनपुर

23- शिवराम (40) पुत्र धनीराम गूलरभोज, अमरिया पीलीभीत

24- विजयप्रकाश (36) पुत्र दयाल सिंह बंजरिया नानपारा, बहराइच

25- सद्गुरु (55) चिनहट लखनऊ

बोलेरो में सवार घायल यात्री

1- वीरसेन (36) पुत्र झंडी सिंह बंजरिया, नानपारा, बहराइच

2- महेश (32) पुत्र भूदर बंजरिया नानपारा, बहराइच

3- विजय प्रताप (40) पुत्र दयाल सिंह बंजरिया नानपारा, बहराइच

4- नंदू (28) पुत्र नरेश बंजरिया नानपारा, बहराइच

5- संजय सिंह (32) पुत्र मोती सिंह बंजरिया नानपारा, बहराइच

6- बांके (35) पुत्र झम्मन लाल बंजरिया नानपारा, बहराइच

7- श्री कृष्ण (34) पुत्र मोतीराम बंजरिया नानपारा, बहराइच

8- अनूप कुमार (35) पुत्र मदन बंजरिया नानपारा, बहराइच

9- बोलेरो चालक सूरज (23) पुत्र नैनराम पिथौरागढ़, उत्तराखंड

Exit mobile version