उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में असम हाईवे पर घने कोहरे के कारण डीसीएम और कार की टक्कर में नैनीताल के जज और उनके चालक घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गजरौला कोतवाली क्षेत्र में असम हाईवे पर बरी चौराहा के समीप पीलीभीत से लखनऊ की ओर जा रही कार सामने से आ रही डीसीएम से टकरा गई। हादसे में कार सवार दोनों लोग घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची गजरौला पुलिस ने सिख समुदाय के लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकलवाकर जिला अस्पताल भिजवाया। घायलों की पहचान राकेश कुमार निवासी बनारस के रूप में हुई।
बिकरू कांड: SIT ने की तीन पीसीएस अधिकारियों पर कार्रवाई की सिफ़ारिश
राकेश कुमार उत्तराखंड के नैनीताल जिला न्यायालय में अपर सत्र न्यायाधीश के पद पर तैनात हैं। उनके साथ उनका चालक डीके तिवारी भी घायल हो गया।
एडीजे अपने घर बनारस जा रहे थे कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। जज के घायल होने की सूचना पर इंस्पेक्टर कोतवाली श्रीकांत द्विवेदी भी जिला अस्पताल पहुंचे और एडीजे का हाल-चाल लिया।