यूपी राज्य विद्युत उत्पादन निगम के अनपरा-डी तापीय परियोजना में शुक्रवार को ऊंचाई से गिरे पाइलिंग बूम में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई। मजदूर संविदा कंपनी के जरिए परियोजना में काम कर रहा था।
हादसे की खबर मिलते ही अन्य संविदा श्रमिक और परियोजना के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। श्रमिकों ने कंपनी के अफसरों पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए हादसे का जिम्मेदार बताया है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है।
34 की दुल्हन-30 का दूल्हा, फिर भी शादी अवैध, जाने पूरा मामला
1000 मेगावाट वाली अनपरा डी परियोजना में एफजीडी का काम चल रहा है। आईटीडी कंपनी पाइप के जरिए चिमनी को कनेक्ट करने (पाइलिंग) का कार्य करा रही है। शुक्रवार को पाइलिंग मशीन का बूम अचानक टूटकर गिर पड़ा। मशीन के भारी भरकम पार्ट्स के नीचे दबने से वहां काम कर रहा पश्चिम बंगाल निवासी शंकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
आनन-फानन साथी मजदूरों ने उसे डिबूलगंज अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते संविदा कंपनी और परियोजना के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। वह अपने स्तर से मामले की जांच कर रहे हैं।