Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पायलट खेमे का दावा, मुख्यमंत्री के लिए तीसरे नाम का कोई विकल्प नहीं दिया

सचिन पायलट Sachin Pilot

सचिन पायलट

जयपुर। राजस्थान में पिछले एक महीने से सियासी गतिरोध जारी है। जहां आरोप प्रत्यरोप लगाए जा रहे हैं तो वहीं इन सबके बीच कई दावें भी किए जा रहे हैं। सचिन पायलट खेमे की ओर से एक वीडियो जारी कर विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने साफ़ किया उनकी ओर से किसी तीसरे व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर हमने कोई विकल्प नहीं दिया है।

पिछले दिनों ख़बरें सामने आई थी कि सचिन पायलट समेत उनके सभी समर्थक विधायक 14 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में हिस्सा लेंगे। लेकिन 6 मिनट का वीडियो जारी कर वेद प्रकाश सोलंकी  ने कहा कि हम हर हालत में सचिन पायलट के साथ हैं। हमारे 14 अगस्त को विधानसभा सत्र के दौरान जयपुर आने का निर्णय सचिन पायलट करेंगे और वो भी विधायकों के साथ चर्चा के बाद।

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खामनेई ने हिंदी में खोला ट्विटर अकाउंट

साथ ही सोलंकी ने कहा कि कुछ कांग्रेस के साथी हम पर बीजेपी के बहकावे में रहने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, कुछ लोग हमारा खर्च बीजेपी द्वारा उठाने के भी आरोप लगा रहे हैं, जबकि सच ये है कि हम सब अपना खर्च उठा रहे हैं। सोलंकी ने कहा कि हमें पता है कि हमारे कौन लोग कांग्रेस की बाड़ेबन्दी में हैं। सोलंकी ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री बनाने के लिए किसी तीसरे नाम का कोई विकल्प नहीं दिया है। हम सचिन पायलट के पूरी तरह साथ खड़े है।

वेद प्रकाश सोलंकी ने विधायक प्रशांत बैरवा के जयचंद वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रशांत बैरवा कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं। सोलंकी ने प्रशांत बैरवा पर तंज कस्ते हुए कहा कि रायचन्द जो हैं अब वो जयचन्द बन गए हैं। जबकि जयचन्द बनने वाले लोग उनके ही साथ हैं।

Exit mobile version