जेल में बैठकर 200 करोड़ की ठगी करने वाले शातिर ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) से जुड़ा मामला अब उसके आस-पास रहने वाले लोगों के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर रहा है। ऐसे लोगों की फेहरिस्त में वैसे तो कई नाम शामिल हैं। लेकिन दो नाम ऐसे हैं, जो चर्चाओं में हैं। पहला नाम है बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandes) का और दूसरा नाम है पिंकी ईरानी (Pinky Irani) का। बुधवार को आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने पिंकी को गिरफ्तार कर लिया है। आइए आपको बताते हैं कि पिंकी का इस मामले में क्या रोल है?
कौन है पिंकी ईरानी (Pinky Irani)
पिंकी ईरानी पेशे से एक इवेंट मैनेजर है। लेकिन उसे महाठग सुकेश चंद्रशेखर का करीबी बताया जाता है। कहा तो ये भी जाता है कि वो सुकेश के साथ काम करती थी और उसकी राजदार है। पिंकी ईरानी ही वो महिला है, जिसने जैकलीन समेत दूसरी कई अभिनेत्रियों को पहली बार सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाया था। वह जैकलीन समेत तमाम अन्य एक्ट्रेस और सुकेश के बीच की अहम कड़ी है। वो पिंकी ईरानी ही थी, जिसने सुकेश की ओर से जैकलीन फर्नांडिस तक करोड़ों रुपये के गिफ्ट पहुंचाए थे।
पहले ईडी ने की थी पिंकी (Pinky Irani) की गिरफ्तारी
पूछताछ के दौरान जैकलीन ने पिंकी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, इसके बाद 25 नवंबर 2021 को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पिंकी को पूछताछ के लिए मुंबई के ईडी ऑफिस में बुलाया था। वहीं से उसे हिरासत में लिया गया था। उससे लंबी पूछताछ की गई और 9 दिसंबर 2021 को उसे गिरफ्तार किया गया था। मगर बाद में उसे जमानत मिल गई थी। तभी से वह जेल से बाहर थी। लेकिन अब उसे आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने गिरफ्तार कर लिया है।
पिंकी (Pinky Irani) ने ऐसे कराई थी सुकेश से जैकलीन की मुलाकात
सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले की जांच करने वाले प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अनुसार पिंकी ईरानी को सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस से मुलाकात कराने की एवज में अच्छी-खासी रकम दी थी। यही वजह थी कि पिंकी ईरानी ने अपने बच्चों की कसम खाते हुए जैकलीन को कनविंस किया था और उन्हें यकीन दिलाया था कि सुकेश बुरा आदमी नहीं है। शायद यही वजह है की जब पिंकी और जैकलीन को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की गई थी, तो वे दोनों आपस में भिड़ गईं थीं और उन दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे। जैकलीन ने पूछताछ के दौरान पिंकी के सामने ही कहा था कि पिंकी ईरानी ने झूठ बोल-बोल कर उसे सुकेश से मिलवाया था।