Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुस्कान, प्रगति के बाद अब पिंकी की साजिश, पति को मौत के घाट उतारने की कोशिश की

Pinky tried to kill her husband

Pinky tried to kill her husband

मुजफ्फरनगर। यूपी में लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जो रिश्तों की बुनियाद पर सवाल खड़े कर रहे हैं। कभी प्रेमी के लिए पति की हत्या, तो कभी साजिश की खौफनाक कहानियां लोगों को हैरान कर रही हैं। मेरठ की मुस्कान और औरैया की ‘कातिल दुल्हन’ प्रगति का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब मुजफ्फरनगर से एक और दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पिंकी (Pinky) नाम की महिला, जिसकी शादी महज दो साल पहले हुई थी, ने अपने ही पति को मौत के घाट उतारने की कोशिश की। आरोप है कि उसने कॉफी में जहर मिलाकर पति की जान लेने की साजिश रची। इस सनसनीखेज मामले में बहन की शिकायत पर पुलिस ने पिंकी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पिंकी (Pinky) की ऐसी साजिश की चौंक गए सभी

मुजफ्फरनगर जिले में खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव भायँगी निवासी 26 वर्षीय अनुज शर्मा की शादी दो साल पहले गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र की पिंकी शर्मा (Pinky) उर्फ सन्नो से हुई थी।अनुज मेरठ के एक अस्पताल में नौकरी करता था। शादी के कुछ महीने बाद ही पिंकी और अनुज के बीच विवाद शुरू हो गए। अनुज को शक था कि पिंकी किसी और से बात कर रही है। कई बार अनुज ने पिंकी को समझाने की कोशिश की।

अनुज की बहन मीनाक्षी ने बताया कि जब वह नौकरी पर चला जाता, तो पिंकी (Pinky) घंटों मोबाइल पर अपने प्रेमी से बात करती।हालात इतने बिगड़ गए कि पिंकी ने अनुज के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने दोनों की काउंसलिंग कराई। अनुज की बहन मीनाक्षी ने बताया कि एक दिन अनुज ने पिंकी का मोबाइल छीनकर उसके प्रेमी के मैसेज और फोटो देख लिए। प्रेमी कोई और नहीं, बल्कि पिंकी का एक रिश्तेदार था। इसके बाद 25 मार्च की शाम को पिंकी ने अनुज को कॉफी में जहर देकर मारने की कोशिश की। कॉफी पीते ही अनुज की तबीयत बिगड़ गई और उसे मेरठ अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

ओरैया की ‘मुस्कान’ ने कराया पति का कत्ल, प्रेमी के साथ मिलकर रची थी साजिश

डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में रखा और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सीओ खतौली रामाशीष यादव ने बताया की सूचना मिली थी कि पिंकी द्वारा अपने पति अनुज कुमार को कॉफी में मिलाकर यह जहर दे दिया गया है। अनुज के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है।

Exit mobile version