Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

थानेदार सहित दो पुलिसकर्मी सस्पेंड, दरोगा पर हमला कर पिस्टल लूट का मामला

Inspector Ajay Pal

The miscreants shot the inspector

वाराणसी। वाराणसी में दरोगा (Inspector) की हत्या का प्रयास और सरकारी पिस्टल लूटने की घटना का खुलासा 48 घंटे बाद भी पुलिस नहीं कर सकी। इससे नाराज पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने गुरुवार की रात रोहनिया थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्र और हल्के के दरोगा रजनीश त्रिपाठी को सस्पेंड कर दिया।

इसके साथ ही घटना के खुलासे के लिए पुलिस कमिश्नर ने लालपुर पांडेयपुर इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में 10 तेजतर्रार दरोगाओं की SIT गठित की है। वहीं, लालपुर पांडेयपुर थाना प्रभारी के तौर पर पुलिस कमिश्नर ने इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता को तैनात किया है।

दरोगा (Inspector) को मारी गई थी गोली

लक्सा थाने में तैनात 2015 बैच के दरोगा अजय यादव मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले के भीखमपुर गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने रोहनिया थाना के जगतपुर क्षेत्र में प्लाट खरीदा था और अब वहीं मकान बनवा रहे हैं। बीती 9 नवंबर की शाम वर्दी पहने हुए अजय अपनी बुलेट से अपने प्लाट पर जा रहे थे।

जगतपुर नहर क्षेत्र के पास मॉस्क लगाए हुए तीन बदमाशों ने उन्हें घेर कर रोक लिया। कहासुनी और गालीगलौज के साथ ही तीनों बदमाश अजय के साथ हाथापाई करने लगे। दो बदमाशों को अजय ने दबोच लिया। इसी बीच तीसरे ने उनकी कमर से पिस्टल निकाल कर उनके सीने में दायीं ओर गोली मार दी।

दरोगा को घेरकर बदमाशों ने मारी गोली, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

गोली मारने के साथ ही बदमाश अजय की पिस्टल, कारतूस पर्स और मोबाइल छीन लिए। इसके बाद असलहा लहराते हुए भाग निकले। बदमाशों की गोली से घायल दरोगा अजय पैदल ही भागते हुए अस्पताल तक पहुंचे और डॉक्टरों को बताए कि उन्हें गोली मारी गई है। इस पर आनन-फानन उनका इलाज शुरू हुआ और ऑपरेशन कर गोली निकाली गई।

जल्द गिरफ्तार होंगे बदमाश

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने कहा कि यह घटना गंभीर किस्म की है। बदमाशों की धरपकड़ के लिए तेजतर्रार 10 दरोगा और 1 इंस्पेक्टर की टीम लगाकर सभी को अलग-अलग टास्क दिया गया है। बदमाश चिह्नित कर जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे।

Exit mobile version