Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इलाज कर रहे डॉक्टर की टेबल पर आला की जगह दिखी पिस्टल, और फिर…

लखनऊ। राजधानी के मलिहाबाद स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। तस्वीरों में दिख रहा है कि डॉक्टर (Doctor) के टेबल पर आला की जगह पिस्तौल (Pistol) रखा गया है। वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि टेबल पर एक काले रंग की पिस्टल रखी हुई है और इलाज की प्रक्रिया की जा रही है।

बताया जा रहा है कि पिस्टल वाले डॉक्टर का नाम जितेंद्र वर्मा है जो कि पहले भी कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं। इस मामले का संज्ञान लेते हुए लखनऊ के सीएमओ मनोज अग्रवाल का कहना है कि इस तरीके की अनुशासनहीनता स्वास्थ्य विभाग में नहीं बर्दाश्त की जाएगी।

सीएमओ ने बताया कि तस्वीरें सामने आने के बाद मामले की जांच के निर्देश दिए गए थे। मामला सही पाए जाने पर डॉक्टर जितेंद्र वर्मा को चेतावनी दी गई और फिर उनका तबादला भी कर दिया गया। डॉक्टर जीतेंद्र वर्मा का मलिहाबाद स्वास्थ समुदायिक केंद्र से लखनऊ के नगराम स्वास्थ केंद्र तबादला कर दिया गया है।

बच्चों में नजर आएं ये लक्षण तो हो जाएं अलर्ट, कोरोना का हो सकता खतरा

बता दें कि इससे पहले भी डॉक्टर जितेंद्र का विवादों से नाता रहा है। सीएचसी मलिहाबाद में एक महीने पहले जितेंद्र वर्मा रात में ड्यूटी पर थे। तभी एक मरीज के परिजन रात में इलाज के लिए सीएचसी पहुंचे। नशे की हालत में डॉक्टर को देख परिजनों ने मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। डॉक्टर जितेंद्र वर्मा पर आरोप है कि वे अक्सर रात में ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में रहते हैं। नशे का वीडियो वायरल होने पर लखनऊ सीएमओ मनोज अग्रवाल ने जांच के आदेश दिए थे।

Exit mobile version