Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पिच क्यूरेटर की संदिग्ध हालात में मौत, AFG-NZ मैच की तैयार की थी पिच

टी-20 वर्ल्डकप में रविवार को जिस मैदान पर अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच खेला जा रहा है, उसके चीफ पिच क्यूरेटर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मैच से कुछ वक्त पहले ही क्यूरेटर मोहन सिंह की मौत हुई, जिसकी पुष्टि UAE क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से की गई है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यूएई क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जल्द ही संपूर्ण बयान साझा किया जाएगा। मोहन सिंह की मौत मैच से पहले ही हुई है, जिसका कारण पता करना बाकी है।

मोहन सिंह की संदिग्ध मौत से जुड़ी जांच अब स्थानीय पुलिस कर रही है। शुरुआती जांच के बाद ही किसी तरह के आधिकारिक बयान की उम्मीद की जा रही है। बता दें कि मोहन सिंह अबुधाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम के मुख्य क्यूरेटर थे। मोहन सिंह मूल रूप से पंजाब के रहने वाले थे और 2003 में यूएई शिफ्ट हो गए थे।

मोहन सिंह लंबे वक्त से यूएई में रह रहे थे, उन्होंने बीसीसीआई के पूर्व चीफ क्यूरेटर दलजीत सिंह के साथ पंजाब के मोहाली में काम किया है। मोहन सिंह के निधन पर दलजीत सिंह का भी बयान आया है और उन्होंने इसपर हैरानी व्यक्त की है।

ज्ञान सिर्फ किताबों से नहीं आता, लोगों के बीच काम करने से आता है तजुर्बा : PM मोदी

पूर्व चीफ क्यूरेटर दलजीत सिंह ने अपने बयान में कहा है, ‘जब वह मेरे पास आया था, तब काफी होनहार था। वह गढ़वाल का रहने वाला था, जो काफी मेहनती था।

अबुधाबी का शेख जायद स्टेडियम यूएई के सबसे बड़े स्टेडियम में से एक है। यहां की क्षमता 20 हजार से अधिक दर्शकों तक की है। टी-20 वर्ल्डकप का सेमीफाइनल-1 इसी मैदान पर खेला जाना है।

Exit mobile version