Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पितृ पक्ष इस दिन से हो रहे है शुरू, नोट करें प्रमुख तिथियां

Pitru Paksha

Pitru Paksha

पितृ पक्ष (Pitru Paksha) को श्राद्ध, महालय के नाम से भी जाना जाता है। इस दौरान पूर्वजों का श्रद्धापूर्वक श्राद्ध किया जाता है। पंचाग के अनुसार पितृ पक्ष भाद्रपद मास की पूर्णिमा से आश्विन मास की अमावस्या तक मनाया जाता है। साल 2025 में पितृपक्ष (Pitru Paksha) कब से शुरू हो रहा है और कौन-कौन से तिथि कब पड़ेगी, यहां जानें पूरी जानकरी डिटेल में।

श्राद्ध के दौरान पूर्वजों को श्रद्धापूर्वक याग किया जाता है और उनका पिंडदान और तर्पण किया जाता है। मान्यता है कि पितृ पक्ष (Pitru Paksha) के दौरान हमारे पितृ धरती पर आते हैं और परिवार के लोग उनका पिंड दान और धर्म-कर्म करते हैं और उनका भोग निकाला जाता है। पितृ इस दौरान तृप्त होकर परिवार के सदस्यों को आशीर्वाद देते हैं।

पितृ पक्ष (Pitru Paksha) 2025 कब से शुरू

साल 2025 में पितृ पक्ष (Pitru Paksha) की शुरूआत 7 सितंबर से होगी, वहीं पितृ पक्ष समाप्त 21 सितंबर 2025 को होंगे। पितृरों की तिथि के अनुसार पितरों का श्राद्ध कर्म किया जाता है।

– पूर्णिमा श्राद्ध सितंबर 7, 2025, रविवार भाद्रपद, शुक्ल पूर्णिमा
– प्रतिपदा श्राद्ध सितंबर 8, 2025, सोमवार आश्विन, कृष्ण प्रतिपदा
– द्वितीया श्राद्ध सितंबर 9, 2025, मंगलवार आश्विन, कृष्ण द्वितीया
– तृतीया श्राद्ध सितंबर 10, 2025, बुधवार आश्विन, कृष्ण तृतीया
– चतुर्थी श्राद्ध सितंबर 10, 2025, बुधवार आश्विन, कृष्ण चतुर्थी
– पंचमी श्राद्ध सितंबर 11, 2025, बृहस्पतिवार आश्विन, कृष्ण पंचमी
– महा भरणी सितंबर 11, 2025, बृहस्पतिवार आश्विन, भरणी नक्षत्र
– षष्ठी श्राद्ध सितंबर 12, 2025, शुक्रवार आश्विन, कृष्ण षष्ठी
– सप्तमी श्राद्ध सितंबर 13, 2025, शनिवार आश्विन, कृष्ण सप्तमी
– अष्टमी श्राद्ध सितंबर 14, 2025, रविवार आश्विन, कृष्ण अष्टमी
– नवमी श्राद्ध सितंबर 15, 2025, सोमवार आश्विन, कृष्ण नवमी
– दशमी श्राद्ध सितंबर 16, 2025, मंगलवार आश्विन, कृष्ण दशमी
– एकादशी श्राद्ध सितंबर 17, 2025, बुधवार आश्विन, कृष्ण एकादशी
– द्वादशी श्राद्ध सितंबर 18, 2025, बृहस्पतिवार आश्विन, कृष्ण द्वादशी त्रयोदशी
– श्राद्ध त्रयोदशी श्राद्ध सितंबर 19, 2025, शुक्रवार आश्विन, कृष्ण त्रयोदशी
– मघा श्राद्ध सितंबर 19, 2025, शुक्रवार आश्विन, मघा नक्षत्र
– चतुर्दशी श्राद्ध सितंबर 20, 2025, शनिवार आश्विन, कृष्ण चतुर्दशी
– सर्वपितृ अमावस्या सितंबर 21, 2025, रविवार आश्विन, कृष्ण अमावस्या

Exit mobile version