Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

छक्का खाने के बाद पीयूष चावला ने धोनी के खिलाफ ऐसे की वापसी

Chennai Super Kings

चेन्नई सुपर किंग्स

नई दिल्ली| दो खिलाड़ियों समेत 13 लोगों के कोरोना पॉजिटिव निकलने पर बढ़ाए गए क्वारंटाइन पीरियड को पूरा करने के बाद आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स लगातार जमकर ट्रेनिंग कर रही है। टीम की ट्रेनिंग दुबई की आईसीसी अकैडमी में चल रही है। टीम के लिए राहत वाली बात यह है कि उन 13 सदस्यों को छोड़कर पूरी टीम कोरोना जांच में दो बार नेगेटिव निकली है। टीम ने यह टेस्ट इस पिछले इसी सप्ताह किया था जिसके बाद टीम की ट्रेनिंग शुरू हो पाई।

पूर्व कप्तान नासिर हुसैन : इंग्लैंड के लिए लगातार अच्छा खेल रहा यह खिलाड़ी

सीएसके ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें धोनी एक बार फिर बैटिंग करते दिखाई दे रहे हैं वहीं गेंदबाजी में स्पिनर पीयूष चावला और रवींद्र जडेजा दिखाई दे रहे हैं। धोनी ने ट्रेनिंग के पहले दिन पीयूष चावला पर जोरदार छक्का जड़ा था। लेकिन पीयूष ने दूसरे दिन धोनी से अपना बदला लेते हुए उन्हें क्लीन बोल्ड मार दिया। चावला ने इस दौरान धोनी को एक तेज गेंद फेंकी जिसने उनके स्टम्प उड़ा दिए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

धोनी के अलावा इस प्रैक्टिस सेशन में उनके साथी क्रिकेटर मुरली विजय और शेन वॉटसन भी नजर आ रहे हैं। धोनी आईपीएल शुरू होने से पहले स्पिनरों के खिलाफ जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं क्योंकि वो जानते हैं कि यूएई की जो पिचें हैं वो काफी स्लो हैं और यहां पर स्पिनरों को काफी मदद मिलने वाली है।

Exit mobile version