फर्रुखाबाद। थाना अमृतपुर क्षेत्र में हुए पीयूष हत्याकांड (Piyush Murder Case) के समय गोली लगने से घायल पीयूष के पिता की सोमवार को मौत हो गई। उनका इलाज लखनऊ के निजी नर्सिंग होम में चल रहा था।
कस्बा अमृतपुर के दिनेश की पुरानी रंजिश गांव के अरुण के परिवार से चल रही हैं। दोनों में कूड़ा डालने की जगह को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। 7 मई शनिवार को दिनेश का पुत्र पीयूष (22) पूजा करने के लिए घर के बाहर लगे हैंडपंप से पानी लेने गया।
उसी समय अरुण, रामबाबू, विपिन, विनोद, राजेन्द्र अपने परिवार के 8 दस लोगों के साथ असलहे लेकर वहां पहुंच गए। यह लोग पीयूष को उठा कर ले जाने लगे। बेटे को बचाने उसकी मां मीरा बाप दिनेश घटनास्थल पहुंच गए। वह अपने बेटे को छोड़ देने की बात दबंगों से करने लगें।
दबंगों ने युवक की मां मीरा और बाप दिनेश को गोली मारकर कर घायल कर दिया और दहशत फैलाने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग कर पीयूष को उठा ले गए। दबंगों ने गांव से कुछ दूर ले जाकर पीयूष के हाथ पैर बांध कर गोलियों से भून मौत के घाट उतार दिया। हमलावरों ने पीयूष की गर्दन भी काटी।
पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
पीयूष पीसीएस की प्री परीक्षा उत्तीर्ण कर चुका था। घायल दिनेश अवस्थी व उनकी पत्नी को लखनऊ के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। जहां आज दिनेश अवस्थी की मौत हो गई। उनकी पत्नी की हालत चिंता जनक बनी हुई है। वही, दूसरी तरफ इस दोहरे हत्याकांड के 6 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक के पुत्र अनुभव अवस्थी ने बताया कि उसके पिता की मौत हो गई। उनका पोस्टमार्टम वही हो चुका है। देर रात तक शव यहां पहुंच जाएगा।