Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पिज़्ज़ा आउटलेट Domino’s India पर हुआ साइबर अटैक का हमला, डेटाबेस हुआ लीक

Domino's

Domino's

मशहूर पिज़्ज़ा आउटलेट डोमिनोज इंडिया साइबर अटैक का शिकार हो गया है। इजरायली साइबरक्राइम इंटेलिजेंस के को फाउंडर Alon Gal ने कहा है कि हैकर्स ने डोमिनोज इंडिया के 13टीबी इंटरनल डेटा का एक्सेस पा लिया है जिसमें कर्मचारियों की जानकारी के साथ आईटी, लीगल, फाइनेंस, मार्केटिंग और ऑपरेशन भी शामिल है. हैकर्स का कहना है कि, उन्हें ये जानकारी 18 करोड़ ऑर्डर डिटेल्स की मदद से मिली जिसमें ग्राहकों के फोन नंबर, ईमेल आईडी, डिलीवरी एड्रेस, पेमेंट डिटेल्स और क्रेडिट कार्ड की जानकारी शामिल है। लिस्ट में उन ग्राहकों के भी नाम शामिल हैं जिन्होंने डोमिनोज इंडिया ऐप से ऑर्डर किया। बता दें कि अब हैकर्स इस डेटा को एक सिंगल विक्रेता को बेचना चाहते हैं।

आजादी के बाद पहली बार मुलायम के गांव में हो रहा है प्रधान के लिए मतदान

Alon Gal के अनुसार हैकर्स पूरे डेटाबेस की कीमत 4 करोड़ रुपए मांग रहे हैं। वहीं हैकर्स एक ऐसा सर्च पोर्टल भी बनाना चाहते हैं जहां से डेटा के बारे में जानकारी ली जा सके। बता दे डेटा को डार्क वेब पर बेचा जा रहा है जो साइबर स्कैमर्स का सबसे बड़ा अड्डा है। बता दें कि अब तक इस मामले में डोमिनोज इंडिया ने कोई बयान नहीं दिया है और न ही इस बात की पुष्टि की है कि उनके सर्वर से ऐसा कुछ लीक हुआ है। पिछले कुछ दिनों में भारत लगातार साइबर अटैक्स का शिकार हो रहा है। कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम के डेटा के अनुसार, कोरोना काल के दौरान हैकर्स ने भारत पर 300 प्रतिशत ज्यादा अटैक किया. यानी की साल 2019 में ये आंकड़ा 3,94,499 का था जो साल 2020 में 11,58,208 का हो गया।

आपके भी है घुंघराले बाल, ऐसे करे उनकी देखभाल

वहीं Sophos Survey ने द फ्यूचर और साइबरसिक्योरिटी इन एशिया पैसिफिक एंड जापान के नाम से एक सर्वे का आयोजन किया था जहां 52 प्रतिशत डोमेस्टिक भारतीय कंपनियों ने कहा कि, वो पिछले 12 महीनों में साइबर अटैक्स का शिकार हो चुकी हैं। वहीं 71 प्रतिशत कंपनियों ने कहा कि, उनपर हुआ साइबर अटैक काफी खतरनाक था जबकि 65 प्रतिशत का मानना था कि इन साइबर अटैक्स से निकलने में उन्हें 1 हफ्ते का समय लग गया। साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट का मानना है कि, आनवाले कुछ सालों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग वाले वायरस और साइबर अटैक्स बिजनेस की सिक्योरिटी के लिए बेहद खतरनाक साबित होंगे।

Exit mobile version