Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तंगी से जीवन का है बुरा हाल, तो घर के मुख्य दरवाजे पर लगाए ये वस्तु

Lakshmi Kadam

Lakshmi Kadam

वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर के अंदर या बाहर रखीं चीजों का सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव होता है। यह आपके जीवन पर गहरा असर डालते हैं, इसलिए किसी भी वस्तु को घर में रखने से पहले ध्यान देना चाहिए। ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने विस्तार से बताया है कि घर के बाहर क्या वस्तु रखनी चाहिए, जिससे दरिद्रता दूर होगी।

घर के मुख्य द्वार पर रखें लक्ष्मी कदम (Lakshmi Kadam) 

घर के मुख्य द्वार पर लक्ष्मी कदम (Lakshmi Kadam) रखना चाहिए। यह आपके घर में सकारात्मक माहौल का निर्माण करेंगे। इनको माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है, इसलिए उनका आशीर्वाद मिलता है। आपके घर में माता लक्ष्मी के आगमन से दरिद्रता दूर होगी। इसको शुक्रवार के दिन घर के मुख्य द्वार पर लगा देना चाहिए, क्यों कि यह दिन माता लक्ष्मी (Lakshmi Kadam) का होता है।

घर के मुख्य द्वार पर लक्ष्मी कदम (Lakshmi Kadam) लगाने के लाभ

घर के मुख्य द्वार पर लक्ष्मी कदम (Lakshmi Kadam) लगाने से आपके जीवन पर सकारात्मक असर पड़ता है। घर की आर्थिक तरक्की होती है। आपके ऊपर का कर्ज, तंगी की समस्या खत्म हो जाती है। लक्ष्मी कदम (Lakshmi Kadam) के घर के बाहर लगते ही माता लक्ष्मी का प्रवेश घर में हो जाता है।

घर की नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है। घर में सकारात्मक वातावरण का निर्माण होता है, जिससे सुख-समृद्धि बढ़ती है।

Exit mobile version