Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Weather Update : मैदानी इलाकों में गिरा तापमान, मौसम में बढ़ी गलन

नई दिल्ली। दिसंबर के आते ही देश के ज्यादातर भाग में सर्दी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है और तापमान में रही गिरावट को देखते लग रहा है कि इस बार देशवासियों को ठंड का सितम ज्यादा ही उठाना पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी ही मैदानी इलाको में गिरते पारे के लिए जिम्मेदार है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर इस वक्त पूरी तरह से बर्फ की चादर में ढक चुके हैं। तो वहीं उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में पारे में लगातार गिरावट के कारण लोग कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं। इसके अलावा दक्षिण भारत में निवार के बाद अब बुरवेई चक्रवाती तूफान को लेकर चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार खाड़ी में उठने वाले इस तूफान की श्रीलंका के त्रिनकोमाली के दक्षिण पूर्व से 240 किमी की दूरी है वहीं भारत के पामबन से फिलहाल यह तूफान 470 किमी और कन्‍याकुमारी से 650 किमी दूरी पर है।

बस कुछ ही देर में केंद्र सरकार और किसान संगठनों की शुरू होगी बैठक

सुबह-शाम रहेगा कोहरा

मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश में के तापमान में गिरावट आएगी। इसके साथ ही सुबह-शाम कोहरा रहने के भी आसार हैं हालांकि दिन में मौसम साफ रहेगा। बुधवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा यूपी में प्रदूषण की समस्या भी बढ़ेगी।

चार दिसंबर के बाद हो सकता है ठंड में इजाफा

उत्तराखंड में न्यूनमत तापमान में गिरावट के साथ ठंड बढ़ने लगी है। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि चार दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ हिमालय से टकरा सकता है, जिसके बाद ठंड में इजाफा दर्ज किया जा सकता है।

आसाराम के बेटे नारायण साईं को बड़ी राहत, कोर्ट से मिली 10 दिन की जमानत

जम्मू कश्मीर में सात दिसंबर से फिर बदलेगा मौसम

जम्मू-कश्मीर में सात दिसंबर के बाद फिर से मौसम में बदलाव की आशंका जताई जा रही है। बारिश और बर्फबारी के चलते लोगों को और ठंड का एहसास करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि सात और आठ दिसंबर को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। यही कारण है कि इस दौरान यहां तापमान गिरेगा, जिस वजह से ठंड बढ़ेगी और इसका असर मैदानी इलाकों में भी पड़ेगा।

Exit mobile version