Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

US में विमान हादसा टला, बाल-बाल बची यूनिवर्सिटी बास्केटबॉल टीम की जान

Major plane accident averted at US airport

Major plane accident averted at US airport

दुनिया हाल ही में अजरबैजान (Azerbaijan) और दक्षिण कोरिया (South Korea) में हुए दो बड़े विमान हादसों (Plane Accidents) से उबरी भी नहीं है कि अमेरिका (America) के लॉस एंजेलिस हवाई अड्डे (Los Angeles Airport) पर एक और बड़ा विमान हादसा होने से बाल-बाल बच गया।

मंगलवार को वाशिंगटन में भी एक बड़ा प्लेन हादसा (Plane Accident) होते-होते टल गया। वाशिंगटन के गोंजागा विश्वविद्यालय की पुरुष बास्केटबॉल टीम को ले जा रहे एक निजी जेट ने लॉस एंजिल्स अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान से टक्कर को बाल-बाल बचा लिया गया। क्योंकि एक एयर कंट्रोल ऑफिस ने स्थिति को देखते ही विमान को संदेश दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों विमानों को करीब आता देख कैसे एक अधिकारी “रुको, रुको, रुको” का आदेश दे रहा है। संघीय विमान प्रशासन (FAA) ने शुक्रवार को हुई इस घटना की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल एम्ब्रेयर ई135 जेट गोंजागा विश्वविद्यालय की पुरुष बास्केटबॉल टीम को लेकर उड़ान भरने ही वाला था कि दूसरे रनवे से एक लाइम एयर फ्लाइट 563 उड़ान भरने लगी, जिससे दोनों विमानों के टकराने का खतरा बढ़ गया था। अधिकारियों की सूझबूझ से इस हादसे को टाल दिया गया।

FAA ने अपने बयान में कहा, “एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने की लाइम एयर फ्लाइट 563 को लॉस एंजिल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रनवे पार करने से पहले ही रोक लेने का निर्देश दिया, क्योंकि उस समय रनवे से दूसरा विमान उड़ान भर रहा था। जब एम्ब्रेयर ई135 जेट विमान ने होल्ड बार को पार करना शुरू किया, तो एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने पायलटों को रुकने के लिए कहा, जेट विमान ने भी रनवे एज लाइन को पार नहीं किया।”

कैमरे में कैद हुई घटना

ये पूरी घटना प्लेन-स्पॉटिंग लाइव स्ट्रीम में कैद हो गई, जिसमें एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की ओर से लाइम एयर फ़्लाइट को “रुको, रुको, रुको” कहने का ऑडियो रिकॉर्ड किया गया। फ़्लाइट तुरंत रुक गई और फिर कुछ पलों के बाद आगे बढ़ी। यह वॉशिंगटन के स्पोकेन से लॉस एंजिल्स आ रही थी, विश्वविद्यालय ने इस घटना को स्वीकार किया और कहा, “विमान में सवार हमारे टीम के सदस्यों को स्थिति के बारे में पता नहीं था और हम आभारी हैं कि सभी लोग सुरक्षित हैं।”

Exit mobile version