Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टेकऑफ के दौरान आग के गोले में बदला विमान, 19 लोग थे सवार; सभी यात्रियों की मौत की आशंका

Plane crashed at Tribhuvan Airport

Plane crashed at Tribhuvan Airport

काठमांडू। नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पर एक घरेलू विमान दुर्घटनाग्रस्त (Plane Crash) हो गया है। जानकारी के मुताबिक लैंडिंग के दौरान विमान में आग गई। इस प्लेन में 19 यात्री सवार थे। इसमें कई लोगों के हताहत होने की खबर है। प्लेन काठमांडू से पोखरा जा रहा था।

नेपाल की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुधवार को काठमांडू एयरपोर्ट ( Tribhuvan Airport) पर उतरते समय एक घरेलू एयरलाइन का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। बताया जाता है की शौर्य विमान में 15 यात्री और 4 क्रू मेम्बर समेत 19 लोग सवार थे। हादसे में सभी यात्रियों की मौत की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक काठमांडू एयरपोर्ट पर उड़ान भरते समय दौरान घरेलू एयरलाइन शौर्य का विमान  संख्या एमपी CRJ 200  दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई, इस विमान में 19 लोग सवार थे। शुरुआती जानकारी के अनुसार, दुर्घटना स्थल से 5 शव बरामद किए गए हैं। कैप्टन एमआर शाक्य को अस्पताल ले जाया गया है। हवाई अड्डे पर धुएं का घना गुबार देखा गया। पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम बचाव और राहत कार्य में जुटे हैं।

कुपवाड़ा में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विमान रनवे के दक्षिणी छोर (कोटेश्वर की ओर) से उड़ान भर रहा था और अचानक पलट गया और विमान के विंग का सिरा ज़मीन से टकराया और तुरंत आग लग गई। इसके बाद यह रनवे के पूर्वी हिस्से में बुद्ध एयर हैंगर और रडार स्टेशन के बीच खाई में जा गिरा।

Exit mobile version