कैलिफोर्निया। अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक छोटा विमान हादसे (Plane Crashes) का शिकार हो गया। इसमें 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 18 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, यह विमान एक वेयर हाउस पर गिर गया। इसके बाद विमान में आग लग गई। घटना गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे की है। फुलर्टन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के पास यह छोटा विमान एक बिल्डिंग पर गिर गया।
जहां यह विमान हादसा हुआ वो जगह, लॉस एंजिल्स से लगभग 25 मील साउथ ईस्ट में है और जिस इमारत पर प्लेन क्रैश (Plane Crashes) हुआ, वह फर्नीचर निर्माण कंपनी की इमारत थी। पुलिस ने बताया हादसे के वक्त इमारत के अंदर लोग मौजूद थे।
फुलर्टन पुलिस ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है जबकि 18 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि विमान RV-10 हादसे का शिकार क्यों हुआ, इसकी जांच नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड द्वारा की जा रही है।