Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बड़ा विमान हादसा! एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही प्लेन क्रैश, 4 की मौत

Plane crashes shortly after takeoff from airport

Plane crashes shortly after takeoff from airport

अमेरिका के केंटकी केंटकी राज्य के लुइसविले अंतररार्ष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक प्लेन क्रैश (Plane Crash) हो गया है। हादसे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर का कहा कि उनका मानना ​​है कि विमान दुर्घटना (Plane Crash) में कम से कम तीन लोगों की मौत हुई है और 11 अन्य लोग घायल हैं और कुछ की चोटें काफी गंभीर हैं। बता दें, बाद में मरने वालों की संख्या चार हो गई है।

गवर्नर ने ये भी माना है कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। बेशियर ने आगे कहा, “फिलहाल हमें चालक दल की स्थिति के बारे में जानकारी नहीं है। उस वीडियो को देखकर, मुझे लगता है कि हम सभी उनके लिए बहुत चिंतित हैं।”

लुइसविले इंटरनेशनल एयरपोर्ट एक्स पर जानकारी दी कि ने कहा है कि उसने सभी एयर ऑपरेशन बंद दिए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में हवाई अड्डे से धुएं का घना गुबार उठता दिखाई दे रहा है। जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा (Plane Crash)  कितना खतरनाक है।

अधिकारियों ने बताया कि विमान में कम से कम 38 हजार गैलन जेट ईंधन था। क्रैश होते ही प्लेन में आग लग गई और इसका धुंआ कई किलोमीटर दूर से दिखाई देने लगा। जानकारी के मुताबिक स्थानीय समयानुसार लगभग 17:15 बजे लुइसविले इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान भरते समय यूपीएस कार्गो विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें विस्फोट हो गया.

Exit mobile version