Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

काबुल में विमान हुआ हाईजैक, नागरिकों को एयरलिफ्ट करने पहुंचा था अफगानिस्तान

aircraft hijacked

aircraft hijacked

अफगानिस्तान में यूक्रेन के विमान को हाईजैक किए जाने की खबर है। यूक्रेन के उप विदेश मंत्री येवगेनी येनिन ने ये जानकारी दी है। उनका कहना है कि इस प्लेन को ईरान की तरफ ले जाया गया है।

मंत्री के मुताबिक, रविवार को ये विमान हाईजैक किया गया था, जिसे कुछ अज्ञात लोगों ने अपने कब्जे में ले लिया।

यूक्रेन सरकार में डिप्टी विदेश मंत्री Yevgeny Yenin ने जानकारी दी है कि रविवार को हमारे प्लेन को अज्ञात लोगों द्वारा हाईजैक कर लिया गया है। मंगलवार को इस विमान को ईरान ले जाया गया है, जिसमें अज्ञात लोग हैं। इतना ही नहीं हमारे तीन दूसरे निकासी प्लान भी सफल नहीं हो पाए क्योंकि हमारे लोग एयरपोर्ट तक नहीं पहुंच पाए थे।

दूसरी तरफ खबर है कि तालिबान ने एक और इलीट यूनिट बनाई है, जिसका नाम विक्ट्री फोर्स या ‘फतह’ रखा है। तालिबान के हाथ लगे अमेरिकी हथियारों और सैन्य उपकरणों से इस फोर्स को लैस किया गया है। फिलहाल इसकी यूनिट को काबुल में तैनात किया गया है।

मजबूत हो रही है मसूद के सेना, नॉर्दर्न एलायंस में शामिल हुए अफगान के पूर्व सैनिक

उधर पंजशीर की अंदराब घाटी में पंजशीर के लड़ाके तालिबान से जंग लड़ रहे हैं। इस बीच अफगानिस्तान के कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरुल्लाह ने कहा है कि तालिबान ने अंदराब घाटी में खाने और ईंधन की सप्लाई रोक दी है। यहां स्थिति बेहद खतरनाक है। हजारों महिलाओं और बच्चों को पहाड़ों की तरफ भागना पड़ा है। पिछले दो दिनों से तालिबान के लोग बच्चों और बुजुर्गों को अगवा उन्हें अपनी ढाल बना रहे हैं।

Exit mobile version