Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विमानों ने तालिबान के ठिकानों पर किया हमला, NRF ने कहा- आखिरी सांस तक लड़ेंगे

अफगानिस्तान के पंजशीर में तालिबान ने भले ही कब्जे का दावा कर दिया हो, मगर नॉर्दन अलायंस का कहना है कि जंग जारी है। स्थानीय चैनल काबुल न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजशीर घाटी में अब कुछ अज्ञात सैन्य विमानों ने तालिबान के ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए हैं। इन हमलों में तालिबान को हुए नुकसान को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

पंजशीर अफगानिस्तान का आखिरी प्रांत है, जिसपर तालिबान का अभी पूरी तरह से कब्जा नहीं कहा जा सकता। हालांकि, तालिबान के प्रवक्ता जबीहउल्ला मुजाहिद ने सोमवार को बेशक ऐलान किया था कि अब पंजशीर भी तालिबान के कब्जे में हैं।

मुजाहिद ने धमकी भी दी थी कि अब अगर किसी ने सरकार बनाने में दिक्कत पैदा की, तो उसके साथ पंजशीर की तरह ही निपटा जाएगा।

आज हरियाणा में हुंकार भरेंगे किसान, पांच जिलों में इंटरनेट सेवा बंद

नॉर्दन अलायंस ने ट्विटर के जरिए बयान जारी करके बताया कि पंजशीर में अभी जंग जारी है। NRF के लड़ाके हर कोने में मौजूद हैं।

इससे पहले पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से पंजशीर में नॉर्दन अलायंस के ठिकानों को निशाना बनाकर ड्रोन हमले किए गए थे। इस ड्रोन हमले में पंजशीर के प्रवक्ता फहीम दश्ती की मौत हो गई थी। फहीम अहमद मसूद के काफी करीबी थे। पाकिस्तान एयरफोर्स की ओर से छोड़े गए ड्रोन हमलों में मसूद परिवार से जुड़े कमांडर भी मारे गए थे।

Exit mobile version