Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गर्मियों की छु्ट्टी में परिवार संग घूमने का बना रहे है प्लान, ये लोकेशन रहेगी बेस्ट

Summer Vacation

Summer Vacation

आने वाले दिनों में गर्मियों की छुट्टियां (Summer Vacation) आने वाली हैं जिसमें बच्चों को स्कूल से राहत मिलती हैं और परिवार संग घूमने का समय। इन दिनों में सभी लंबे ट्रिप की प्लानिंग करते हैं और ऐसी जगहों का चुनाव करते हैं जहां गर्मी से राहत मिलने के साथ ही घूमने का मजा लिया जा सकें। ऐसे में बजट का भी ध्यान रखना जरूरी होता हैं ताकि आप अच्छे से लोकेशन का चुनाव कर घूमने का आनंद उठा सकें।

इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसी जगहों की जानकारी लेकर आए हैं जो किफायती होने के साथ ही गर्मियों की छु्ट्टी (Summer Vacation)  में परिवार संग घूमने के लिए बेस्ट हैं। ये जगहें बच्चों से लेकर बड़े बूढ़ों तक को पसंद आएगी। तो आइये जानते हैं इन लोकेशन के बारे में…

अल्मोड़ा

गर्मियों की छुट्टी (Summer Vacation)  में परिवार के साथ किसी हिल स्टेशन पर जाना बेहतर विकल्प है। उत्तराखंड में कई ऐसे हिल स्टेशन और जगहें हैं जहां कम लागत में घूमने का प्लान बना सकते हैं। इनमें अल्मोड़ा का नाम भी शामिल है। परिवार के साथ अल्मोड़ा जा सकते हैं। यहां का खूबसूरत प्राकृतिक नजारा और एडवेंचर एक्टिविटी बच्चों और बड़ों को बहुत पसंद आएगा। अल्मोड़ा में आप जीरो पॉइंट, दूनागिरी और डियर पार्क जैसी बेहतरीन जगहों पर घूम सकते हैं। अल्मोड़ा के लिए आप दिल्ली से बस या ट्रेन से जा सकते हैं। खुद की कार से भी अल्मोड़ा का सफर तय किया जा सकता है। यहां आपको बजट में ठहरने के लिए होटल में कमरा मिल जाएगा। सात से आठ हजार में पूरे परिवार का साथ आप एक अच्छी ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

पंचमढ़ी

हिंदुस्तान के दिल के नाम से प्रसिद्ध मध्य प्रदेश में गर्मियों के दिनों में घूमने के लिए तो बहुत जगहें हैं, लेकिन बच्चों और परिवार के साथ घूमने के लिए सबसे फेमस और लोकप्रिय जगह है पचमढ़ी। खूबसूरत वादियों और अद्भुत नज़रों के लिए प्रसिद्ध ये हिल स्टेशन एक बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस है। बच्चों के साथ यहां हर साल हजारों परिवार भी घूमने के लिए आते हैं। पचमढ़ी में आप परिवार संग पांडव गुफा, राजेन्द्रगिरी सनसेट पॉइंट और सतपुड़ा नेशनल पार्क जैसी बेहतरीन जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं।

कश्मीर

कश्मीर को भारत का स्वर्ग कहा जाता है। गर्मियों की छुट्टी (Summer Vacation)  में परिवार के साथ कश्मीर में समय बिताना शानदार अनुभव रहेगा। आप दिल्ली से श्रीनगर के लिए सीधी फ्लाइट से सकते हैं। बजट में सफर करे लिए चाहें तो ट्रेन या बस से भी जम्मू कश्मीर के लिए जा सकते हैं। यहां साइट पर घूमने के लिए आपको टैक्सी मिल जाएगी। कश्मीर में आप डल लेक, गोंडोला और शिकारा समेत कई सारे गार्डन घूम सकते हैं। कश्मीर में ठहरने के लिए श्रीनगर में हाउस बोट या पहलगाम और गुलमर्ग में अच्छे होटल मिल जाएगे। कश्मीर में 3 से 4 दिन के ट्रिप के लिए 15 से 20 हजार रुपये खर्च हो सकते हैं।

लद्दाख

कश्मीर से आगे आप लद्दाख की ट्रिप पर भी निकल सकते हैं। मई जून में घूमने के लिए लद्दाख बेस्ट डेस्टिनेशन है। कश्मीर से होकर आप लद्दाख पहुंच सकते हैं। दो दिन के सफर के बाद आप अपनी मंजिल पर पहुंच जाएंगे। आप लद्दाख का पांच दिन का ट्रिप प्लान कर सकते हैं। लेह में दो रात बिताने के साथ ही, एक रात पैंगोंग और एक रात नुब्रा घाटी में रुक सकते हैं। इन जगहों पर घूमने के लिए कम खर्च लगेगा। 20 से 40 हजार के बजट में आप परिवार के साथ लेह लद्दाख की यात्रा कर सकते हैं।

खाज्जिअर

जिस तरह उत्तराखंड गर्मियों के दिनों में घूमने के लिए अल्मोड़ा प्रसिद्ध है ठीक उसी तरह हिमाचल प्रदेश में गर्मियों के दिनों में घूमने के बेहतरीन जगह है खाज्जिअर। भीड़- भाड़ से दूर एक ऐसी जगह जहां आप परिवार और बच्चों संग खूब मस्ती और धमाल कर सकते हैं। शायद आपको मालूम हो, अगर नहीं मालूम हो तो तो आपको बता दें कि खाज्जिअर को भारत में मिनी स्विटजरलैंड में जाना जाता है। यहां आप खाज्जिअर झील और कलातोप वन्यजीव अभयारण्य घूमने के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटीज का भी मज़ा उठा सकते हैं।

अंडमान

अगर आप पहाड़ो पर न जाकर गर्मियों की छुट्टियों (Summer Vacation) के लिए किसी और खूबसूरत और आरामदायक जगह पर जाना चाहते हैं तो बीच या सी साइट भी बेहतरीन विकल्प है। इसके लिए आप अंडमान जा सकते हैं। मई में अंडमान घूमने के लिए बेस्ट जगह है। आपको दिल्ली से पोर्ट ब्लेयर की सीधी फ्लाइट मिल जाएगी। चाहें तो दिल्ली से चेन्नई और चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर का सफर भी कर सकते हैं। अंडमान घूमने के लिए दो दिन की ट्रिप काफी है। हैवलाॅक द्वीप और राधा नगर बीच पर जा सकते हैं। परिवार के साथ आप अंडमान ट्रैवल के लिए 30 से 40 हजार रुपये का खर्च आ सकता है।

दार्जिलिंग

पूर्व भारत का भ्रमण करना चाहते हैं तो गर्मियों की छुट्टियों में दार्जिलिंग जा सकते हैं। दार्जिलिंग गर्मियों की छुट्टियों में किसी जन्नत से कम नहीं होता। परिवार के साथ घूमने के लिए दार्जिलिंग हर मौसम में बेस्ट डेस्टिनेशन है। दार्जिलिंग की खूबसूरत वादियां और चाय के बागान बच्चों का मन मोह लेंगे। आप यहां रॉक गार्डन और टाइगर हिल जैसी शानदार जगहों पर जा सकते हैं। परिवार के साथ दार्जिलिंग ट्रिप के लिए 20 से 30,000 रुपये का खर्च आएगा।

लैंसडाउन

उत्तराखंड राज्य में गढ़वाल पहाड़ियों के बीच स्थित लैंसडाउन एक ऐसा पर्यटन स्थल है जिसको शायद बहुत ज्यादा लोग नहीं जानते होंगे। लेकिन अगर आप किसी कम बजट वाली जगह पर यात्रा करना चाहते हैं तो लैंसडाउन आपके लिए एक आदर्श जगह है। समुद्र तल से 5670 फीट की ऊंचाई पर स्थित लैंसडाउन एक अछूता, प्राचीन शहर है जो शहर की भीड़- भाड़ से बिलकुल दूर है। लैंसडाउन को भारतीय सेना की गढ़वाल राइफल रेजिमेंट के लिए घर के रूप में भी जाना-जाता है। लैंसडाउन की सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि यहां की स्थानीय आबादी 20,000 के आसपास है।

मसूरी

मसूरी ऐसा हिल स्टेशन है, जहां पर हर इंसान एक न एक बार तो जरूर जाना चाहता है। अगर कोई एक बार वहां चला जाए तो वह उस जगह का फैन हो जाता है। मसूरी दिल्ली से लगभग 279 किलोमीटर दूर देहरादून के पास है। मसूरी झील, केम्प्टी फॉल्स, देव भूमि वैक्स म्यूजियम, धनोल्टी, सोहम हेरिटेज एंड आर्ट सेंटर, जॉर्ज एवरेस्ट हाउस, एडवेंचर पार्क, क्राइस्ट चर्च, भट्टा फॉल्स, मोसी फॉल्स, गन हिल, लाल टिब्बा, कैमल्स बैक रोड, जबरखेत नेचर रिजर्व आदि वहां घूमने की जगह हैं।

Exit mobile version