लाइफ़स्टाइल डेस्क। पंजाब और उसके आसपास की जगहों पर पराली जलाए जाने की वजह से वायु प्रदूषण में इजाफा हुआ है। यहा तक कि दिल्ली सहित कई शहरों की वायु की गुणवत्ता भी खराब हो गई है। ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप खुद को और अपने परिवार को इस जहरीली हवा में सांस लेने से बचाएं।
इसके लिए सबसे आसान और बेस्ट तरीका है पौधे। जी, हां कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो आपके आसपास की हवा को प्यूरीफाई कर सकते हैं। इन पौधों को अगर आप घर पर लगाएंगे तो ये ना केवल वायु प्रदूषण को कंट्रोल करेंगे बल्कि आपको सांस लेने के लिए शुद्ध हवा भी देंगे।
एलोवेरा कही भी आसानी से लगाया जाता है। इसके साथ ही यह सन फ्रेंडली होता है। जो हवा से फॉर्मेल्डिहाइड और बेंजीन को हटाने में मदद करता है। इसे आप घर पर लगाकर काफी हद तक हवा को साफ कर सकते हैं।
मनी प्लांट अधिकतर घरों में मिल जाता है। यह हवा को शुद्ध करने में काफी मदद करता है। यह आसानी से कही भी बढ़ जाते है। यह घर से कार्बन मोनोआक्साइड और कार्बन डिऑक्साइड जैसी जहरीली हवाओं को निकालने में मदद करता है। जिससे साथ ही आपके घर में यह ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ा देगा।
इस पौधे को लिविंग रूम प्लांट भी कहा जाता है। यह पौधा हवा से फार्मेल्डिहाइड, कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैसों को दूर करता है और शुद्ध ऑक्सीजन देता है। अगर आप अपने पूरे घर में ऑक्सीजन की कमी नहीं होना देना चाहते है तो कम से कम के 4 पौधे लिविंग रूम में लगाएं। इसके साथ ही इसकी पत्तियां रोजाना साफ करें। इसके साथ ही तीन से चार महीने में एक बार धूप में रखना पड़ता है।