Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर में लगाएं कुबेर जी का प्रिय पौधा, पैसों से भर जाएगी तिजोरी

Crassula

Crassula

यदि आप अपने घर की बालकनी या बगीचे में पौधे लगाने के शौकीन हैं, तो अब एक और खास पौधे को शामिल कर सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे घर में लगाने से धन के देवता भगवान कुबेर प्रसन्न हो सकते हैं। यह कुबेर जी का पसंदीदा पौधा है, इस पौधे को घर में यदि सही दिशा में लगाया जाए, तो इससे परिवार पर धन की वर्षा का योग बना सकता है।

घर के गार्डन में लगाएं क्रासुला (Crassula) 

गार्डनिंग का शौक रखते हैं तो क्रासुला (Crassula) के पौधे को भी अपने गार्डन में लगा सकते हैं। कहते हैं कि ये पौधा भगवान कुबेर को पसंद है, भगवान कुबरे धन के देवता माने जाते हैं, इसलिए क्रासुला के पौधे को घर के गार्डन में लगाने से धन के योग बनते हैं। भगवान कुबेर इससे प्रसन्न होते हैं और घर में पैसों की आवक होती है।

कुबेर का पौधा लगाने की सही दिशा

आपको आर्थिक परेशानी है और हमेशा घर में पैसों की कमी बनी ही रहती है तो कुबेरक्षी पौधे को अवश्य घर लाएं। इस पौधे को घर की उत्तर दिशा में लगाने से धन वर्षा के योग बनते हैं। पौधे को लगाने के साथ-साथ इसकी देखभाल भी करना जरूरी है। ये व्यक्ति की कुंडली के शुक्र ग्रह को मजबूत बनाने का भी काम करता है।

पौधे को बंद कमरे या अंधेरे में न रखें

क्रासुला (Crassula) या कुबेर के पौधे को ऐसी जगह पर लगाएं जहां अंधेरा न हो। पौधे को हो सके तो घर की बालकनी में लगाएं या फिर छत पर रखें। इसे घर के बंद कमरे में न रखें। इसे कुबेरक्षी पौधा भी कहा जाता है, जो कम रखरखाव वाला इनडोर पौधा है। इसकी मोटी, चमकदार हरी पत्तियां होती हैं और यह वायु-शोधक गुण भी रखता है। कहते हैं ये पौधा जितना अधिक खुश रहेगा या इसे जितनी धूप और रोशनी मिलेगी, ये उतना आपके घर में समृद्धि बढ़ाएगा।

व्यापार में तरक्की करने में मदद

यदि आप कारोबारी हैं तो पौधे को कैश काउंटर पर रखें। समय-समय पर जल का छिड़काव करते रहें ताकि पत्तियों पर धूल न जमे। इससे कुबरे जी प्रसन्न होकर कारोबार में मुनाफा प्राप्त करने में मदद करेंगे और व्यापार बढ़ेगा।

Exit mobile version