Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नए साल में घर में लगाएँ ये पौधे, नहीं होगी पैसों की किल्लत

plants

plants

पेड़-पौधे (Plants) लगाने से ना सिर्फ हमारा घर सुंदर दिखाई देता है, बल्कि इन्हें सकारात्मक ऊर्जा का भी अच्छा स्रोत माना जाता है. घर में पौधे (Plants) रहने से खोई हुई संपन्नता वापिस आती है.

सुख-शांति का माहौल बना रहता है और घर में कभी पैसों की किल्लत नहीं होती है. अक्सर आपने देखा होगा कि आर्थिक समृद्धि के लिए लोग घर के अंदर मनी प्लांट का पौधा (Plants) लगाते हैं. लेकिन क्या आप ऐसे पौधों के बारे में जानते हैं जिन्हें मुख्य द्वार पर लगाने से घर में खूब पैसा आता है.

ज्योतिषाचार्य शैलेंद्र पांडेय के अनुसार, घर के मुख्य द्वार पर बाईं तरफ (लेफ्ट साइड) शमी का पौधा (Plants) लगाना बहुत ही शुभ होता है. इस जगह शमी का पौधा रखने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है और घर में कभी पैसों की कमी नहीं रहती है.

इसी तरह, मुख्य द्वार पर दाईं तरफ (राइट साइड) अनार का पौधा भी इंसान को भाग्यशाली बनाता है. मेन गेट पर दाईं तरफ अनार का पौधा लगाने से मां लक्ष्मी और धनकुबेर आपके दरवाजे पर खिंचे चले आएंगे. यदि आप खर्चों पर लगाम और बैंक बैलेंस को बेहतर बनाना चाहते हैं तो मुख्य द्वार पर बेल पत्र का पौधा भी लगा सकते हैं.

ऐसा कहते हैं कि ‘पीछे केला आगे बेल फिर देखो लक्ष्मी का खेल’. यानी घर के पीछे केले का पौधा और आगे बेल पत्र का पौधा लगाना भी बेहद शुभ माना जाता है. ये उपाय करने से घर में रुपया-पैसा आने की संभावना काफी बढ़ जाती है. उधार या कर्ज में दिया रुपया भी आपकी दहलीज पर खुद-ब-खुद आ जाएगा.

Exit mobile version