Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पितृ पक्ष में लगाएं ये पौधे, पितृ दोष से मिल सकती है राहत

pitru paksha

pitru paksha

वनस्पतियों और पेड़ पौधों का देवी देवताओं गहरा संबंध है। जहां वनस्पतियां और पेड़ फल और औषधियां प्रदान करते है वहीं इनका ज्योतिष शास्त्र में उपाय के रूप में उपयोग किया जाता है। यह भी मान्यता प्रचलित है कि पेड़ पौधों को लगाने से पूर्वजों की आत्मा को शांति मिलती है और वे समृद्ध रहने का आर्शिवाद देते है। पितृ पक्ष ( Pitru Paksha) में यदि कुछ खास पौधे लगाए जाएं तो पितृ दोष से राहत मिल सकती है।

बरगद के पेड़ की पूजा

पितृ पक्ष ( Pitru Paksha) में बरगद के पेड़ की पूजा करना और बरगद का पौधा लगाना बहुत शुभ माना जाता है। ऐसा करने से पितृ दोष दूर होता है, साथ ही भगवान शिव भी कृपा करते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि बरगद का पेड़ घर में नहीं होना चाहिए।

पीपल का पौधा

यदि पितृ पक्ष ( Pitru Paksha) में घर में किसी पवित्र स्थान पर पीपल का वृक्ष लगाया जाता है तो निश्चय ही रुके हुए काम भी बन जाते हैं। पूर्वज प्रसन्न होते हैं। इसके अलावा पीपल के वृक्ष पर दीया जलाना भी लाभकारी होता है।

तुलसी का पौधा

तुलसी का पौधा घर में होना सकारात्मकता लाता है। यदि पितृपक्ष ( Pitru Paksha) के दौरान घर में तुलसी का पौधा लगाएं तो पितरों का आशीर्वाद भी मिलता है और घर में कभी धन-धान्‍य की कमी नहीं होती है।

Exit mobile version