प्रदेश के ऊर्जामंत्री पं. श्रीकांत शर्मा शनिवार विश्व पर्यावरण दिवस पर वृंदावन पहुंचे जहां उन्होंने कुंभ मेला परिसर देवराह बाबा घाट पर पौधारोपण करते हुए लोगों से अपील की प्रकृति के लिए पौधारोपण करना हमारा पहला कर्तव्य है, क्योंकि प्रकृति बचेगी तो हम बचेंगे। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की लीलास्थली वृंदावन में कुंभ परिसर के 15 एकड़ जमीन पर फलदार 10 हजार वृक्षारोपण किए जाएंगे।
शनिवार दोपहर प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्रीकान्त शर्मा ने धीम समीर आश्रम के सामने कुम्भ पूर्व वैष्णव बैठक वृन्दावन क्षेत्र में पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया तथा देवराह बाबा घाट पर भी वृक्षारोपण किया गया। ऊर्जामंत्री ने पर्यटन सुविधा केन्द्र सभागार वृन्दावन में अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण के संबंध में बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि प्रत्येक वृक्षों की देखभाल के साथ-साथ समय पर पानी दिया जाये।
मुख्यमंत्री योगी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर लगाया चंदन का पौधा
श्रीशर्मा ने कहा कि प्रकृति को बचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। उन्होंने कहा कि कुम्भ क्षेत्र में वृहद स्तर पर बरगद, पीपल, आम, अमरूद, आदि के 10 हजार पौधे लगाए जाएंगे । जिससे कि बंदरों को भी इसका लाभ मिल सके।
ऊर्जामंत्री ने कहा कि क्षेत्रों की मिट्टी के अनुसार संबंधित वृक्ष लगायें तथा ज्यादा से ज्यादा पीपल, बरगद, कदम्ब, फलदार, छायादार आदि वृक्ष लगायें, जिससे पर्यावरण का संतुलन बना रहता है और प्रकृति के अनुसार ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में लोगों के लिए पैदा करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि फलदार पेड़ जीवों के लिए आवश्यक होते हैं तथा मथुरा वृन्दावन के बन्दरों के लिए एक जीवन रूपी साबित होते हैं।
ये रहे मौजूद
मेयर डॉ मुकेश आर्य बन्धु, पार्षद राधा कृष्ण पाठक, संजय शर्मा, मोहिनी शरण महाराज समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।