Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कहीं आपकी ट्रेन भी कैंसल तो नहीं, चेक कर लें ये लिस्ट

Railway

Railway

पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण रेलवे ने आज भी कुछ ट्रेनों  को रद्द करने का फैसला लिया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट कर दिया है।

उत्तर रेलवे की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, नांदेड-अमृसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन और बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस को आंशिक रूप से रद्द किया है। इसके अलावा दो ट्रेनों के रूटों को भी डायवर्ट किया गया है। आप सफर करने से पहले चेक कर लें कहीं आपकी ट्रेन भी तो इस लिस्ट में शामिल नहीं है-

बीजेपी नेता ने बढ़ाई आजम खान की मुश्किलें, मुमताज़ पार्क का नाम बदलने की मांग की

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें

  1. 02715 Nanded-Amritsar exp special train 28.11.20 को नई दिल्ली तक चलेगी। इस कारण 02716 Amritsar–Nanded exp special train 30.11.20 को नई दिल्ली से खुलेगी। NewDelhi-Amritsar-NewDelhi के बीच इसका परिचालन रद्द रहेगा।
  2. 02925 BandraTerminus–Amritsar exp 28.11.20 को चंडीगढ़ तक चलेगी। इस कारण 02926 Amritsar-Bandra Terminus exp. 30.11.20 को चंडीगढ़ से खुलेगी। Chandigarh-Amritsar-Chandigarh के बीच इसका परिचालन रद्द रहेगा।

डाइवर्ट ट्रेनें

  1. 02903 Mumbai Central-Amritsar express special 27.11.20 को वाया Beas–Tarntaran–Amritsar चलेगी जबकि 02904 Amritsar-Mumbai Central exp. 28.11.20 को वाया Amritsar–Tarntaran– Beas चलेगी.
  2. 04650/74 Amritsar-Jaynagar express special 29.11.20 को वाया Amritsar–Tarntaran–Beas चलेगी जबकि 04649/73 Jaynagar-Amritsar express special 27.11.20 को वाया Beas–Tarntaran–Amritsar चलेगी.
Exit mobile version