Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यात्रीगण कृपया ध्यान दे! आज से शुरू हो रही है देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस

तेजस एक्सप्रेस

तेजस एक्सप्रेस

7 महीने बाद 17 अक्टूबर से दोबारा शुरू होने जा रही है देश की पहली प्राइवेट ट्रैन तेजस एक्सप्रेस।  तेजस एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 82901-मुम्बई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पर रवाना होगी जो अहमदाबाद रेलवे स्टेशन रात 9 बजकर 55 मिनट पर पहुंचेगी।

वही ट्रैन नंबर 82902 कल ही 17 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर निकलेगी जो मुम्बई सेंट्रेल दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश इस प्राइवेट ट्रैन तेजस में कल से मुसाफिरों को सोशल डिस्टनसिंग और कोरोना के नियमो का कारण होगा पूरा पालन।

ट्रैन में बैठते ही 1 कोरोना प्रोटेक्शन किट मिलेगी जिसमे मास्क,ग्लव्स,सेनिटाईजसर ,हयड गियरसहित अन्य उपकरण होंगे। आरोग्य सेतु एप मोबाइल में हर पैसेंजर के रहना कम्पलसरी होगा।

बाराबंकी : दलित युवती की रेप के बाद हुई थी हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

हर कोच को आगमन और आरंभ के दौरान सेनिताईज और डिसिन्फैक्ट किया जाएगा जिसके लिए अलग से कोरोना गॉर्ड हर कोच में मौजूद होंगे। इसके अलावा खानपान पर भी SOP नियमो का पालन होगा।

19 मार्च 2020 से तेजस ट्रैन सभी रुट पर बन्द कर दी गई थी जो कल 17 अक्टूबर को 7 महीने बाद दोबारा शुरू होगी। ये फास्टेस्ट और mordenised ट्रैन होने के साथ साथ सभी सेवाओ से लैश है जिसमे ऑडियो/वीडियो/अखबार/म्यूसिक/और पेंट्री की व्यवस्था है।

तेजस शुरू करने के पहले आईआरसीटीसी ने अपने कर्मचारियों के SOP के नियमो के तरह पूरी ट्रेनिंग दी हुई है। हर मुसाफिर के सीट के बीच में एक सीट का फासला याने गैप होगा। हर कोच में दाखिल होने के 0अहले थर्मल स्क्रीनिंग होगी

फेसमास्क हर पैसेंजर को पहनना जरूरी होगा पूरे सफर के दौरान और ट्रेन में इसपर खास निगरानी भी रखी जायेगी

तेजस के साथ ही वेस्टर्न रेलवे शताब्दी,अगस्त क्रांति,दुरंतो और राजधानी भी जल्द शुरू करेगी

Exit mobile version