Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली दहलाने की साजिश नाकामयाब, AK-47 के साथ पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार

Abu Hamza

terrorist Abu Hamza

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने दिल्ली से पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तार आतंकी पाकिस्तानी मूल का है। आईएसआई ने दिल्ली समेत भारत में हमले के लिए ट्रेंड किया था।

पुलिस को उसके कब्जे से AK-47 हथियार, हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आतंकी से पूछताछ कर रही है। बता दें कि कुछ दिन पहले सुरक्षा ऐजेंसियों ने एलर्ट भी जारी किया था कि आईएसआई दिल्ली में धमाके कर सकती है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बताया, सोमवार रात 9 बजकर 20 मिनट पर मोहम्मद अशरफ उर्फ अली नाम के एक पाकिस्तानी शख्स को दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया। मोहम्मद अशरफ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के नरोवल जिले का रहने वाला है।

मोहम्मद अशरफ भारतीय नागरिक बनकर रह रहा था। इसके लिए उसने मोहम्मद नूरी नाम से अपना फर्जी नाम भी रख लिया था और फर्जी आईडी कार्ड भी बनवा लिया था। वो दिल्ली के शास्त्री नगर में आराम पार्क इलाके में एक घर में रह रहा था। भारतीय आईडी कार्ड बनाने के लिए उसने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया था।

सूत्रों से पता चला है कि ये आतंकी दिल्ली में एक बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने के लिए आया था। इसे आईएसआई ने हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी थी। उसके बाद नेपाल के रास्ते से भारत में दाखिल कराया गया था।

स्पेशल सेल ने उसके पास से एक हैंडबैग, दो मोबाइल फोन बरामद किए। उसके बाद आरोपी की निशानदेही पर कालिंदी कुंज में यमुना घाट के पास से एक एक्स्ट्रा मैगजीन के साथ एक AK-47, एक हैंड ग्रैनेड, 50 राउंड की दो पिस्टल भी बरामद की गई है। दिल्ली के तुर्कमान इलाके में उसके ठिकाने से एक भारतीय पासपोर्ट भी जब्त किया गया है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी ब्रेक, चेक करें अपने शहर के रेट

आरोपी मोहम्मद अशरफ उर्फ अली के खिलाफ यूएपीए, एक्सप्लोसिव एक्ट, आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। उसके लक्ष्मी नगर के रमेश पार्क स्थित ठिकाने पर भी तलाशी ली गई है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version