Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्लाई फैक्ट्री के मैनेजर की मारपीट कर हत्या

Murder

Murder

जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी-जौनपुर सीमा के पास लहंगपुर गांव में लाल मोहन (50) की मारपीट कर सोमवार को देर रात हत्या (Murder) कर दी गयी। घटना की सूचना पर मंगलवार को सुबह पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच -पड़ताल में जुट गयी है।

हत्या मृतक के घर से करीब 500 मीटर पहले लहंगपुर गौशाला के नजदीक सड़क मार्ग के किनारे हुई। घटना के सम्बंध में मृतक लालमन की बहू पूजा ने बताया कि रोज की तरह सुबह करीब 7 बजे वह अपनी बाईक से फैक्ट्री ड्यूटी पर गये थे। रात को वापस घर आ रहे थे। रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने उनक़ो बुरी तरह मारपीट कर गम्भीर रुप से जख्मी कर दिया था। दोनों पैर तोड़ दिये थे और सिर पर प्रहार किये थे। इसके बाद रात को ही उनको इलाज के लिए पास के अस्पताल वाराणसी ले जाया गया। वाराणसी में पं दीनदयाल अस्पताल में चिकित्सक़ों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।

बदमाश मृतक की मोबाईल, सोने की चेन, पर्स आदि भी ले गये हैं। परिजनों के अनुसार लाल मोहन को मंगलवार को फैक्ट्री के काम से कही बाहर जाना था। बैग में फैक्ट्री के कुछ पेपर भी थे। मूलरुप से देवरिया जिले भेड़ी, बकरुवा क्षेत्र के निवासी लालमोहन पर मकरा त्रिलोचन में रामाप्लाई लि० फैक्ट्री मे बतौर मैनेजर कार्य करते थे। यहां पर गौशाला के पास अपना आवास बनवाकर पत्नी सावित्री, पुत्र संदीप और बहू पूजा के साथ रहते थे। संदीप भी पास की एक फैक्ट्री मे काम करते हैं। यहां गांव में किसी से कोई विवाद नहीं था।

इस मामले में मंगलवार को जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि सोमवार की रात मृतक के पुत्र द्वारा जानकारी दी गई कि उनके पिता रमा प्लाईवुड में काम करते हैं। उनको लहंगपुर के पास खून से लथपथ अवस्था में पाया गया। हम उन्हें लेकर वाराणसी में हैं, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साक्ष्य संकलन के आधार पर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version