Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर पीएम ने राष्ट्रीय युवा संसद को किया संबोधित

PM Modi will get Corona vaccine

PM Modi will get Corona vaccine

नई दिल्ली। आज यानी बारह जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर देश के पीएम मोदी ने कुछ बातें की। उन्होंने यह संबोधन स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर किया। द्वितीय राष्ट्रीय युवा संसद उत्सव के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीति में परिवारवाद नष्ट नहीं हुआ है। पीएम ने देश के युवाओं से अपील की है कि वह ज्यादा से ज्यादा राजनीति में आएं, ऐसा उन्होंने वंशवाद के खात्में के लिए कहा। पीएम मोदी के अलावा लोकसभा अध्यक्ष, केंद्रीय खेल और केंद्रीय शिक्षा मंत्री भी इस अवसर पर मौजूद रहें।

प्रीति जिंटा के परिवार ने कोरोना को दी मात, परिवार के साथ फोटो की साझा

इस खास मौके पर देश को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि परिवारवाद देश के लिए एक चुनौती है, जिसे जड़ से खत्म करने ही होगा। राजनीति में वंशवाद की बीमारी अभी पूरी तरह से नष्ट नहीं हुई है। पहले देश में ये धारणा बन गई थी कि अगर कोई युवक राजनीति की तरफ रुख करता था तो घर वाले कहते थे कि बच्चा बिगड़ रहा है। अब केवल सरनेम के सहारे चुनाव जीतने वालों के दिन लदने लगे हैं। आज के युवाओं से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा लोग राजनीति में आएं, ताकि वंशवाद खत्म हो।

Exit mobile version