Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हरी झंडी दिखाकर पीएम ने मेट्रो को किया रवाना, बोले -कानपुर में सबको दुलार मिला

कानपुर में मेट्रो की सौगात देने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार 28 दिसंबर को पहुंचे। इस बीच बारिश और ठिठुरन के बीच जनसभा में भीड़ दिखी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच से बताया कि कानपुर में मेट्रो का संचालन होने के साथ ही उत्तर प्रदेश सर्वाधिक मेट्रो का संचालन करने वाले राज्यों में शुमार हो गया।

इस बीच सीएम योगी ने कहा कि कानपुर की पहचान औद्योगिक नगरी के रूप में रही है। इससे पहले कानपुर की पहचान गंगा नदी के लिए रही है। देश की आजादी में भी इस जगह का काफी ऊंचा स्थान रहा है। कानपुर के सीसामऊ में नमामी गंगे परियोजना का सबसे क्रिटिकल प्वाइंट को विकास की ओर से बढ़ाया गया। यह पीएम मोदी की दूरदर्शिता के कारण हो सका। उन्होंने कहा कानपुर की औद्योगिक नगरी को स्वार्थ की राजनीति ने काफी नुकसान पहुंचाया है। विकास की बात तो दूर है विकास के पैसे को लोग कहां लेकर जाते थे, यह दुनिया देख रही है। कानपुर का पैसा दीवारों में से तोड़कर निकाला जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मेट्रो की सुविधा कानपुर को प्रदान करने पीएम यहां आए हैं। उन्होंने कहा, ‘12 नवंबर 2019 को इसका निर्माण पूरा हुआ। लक्ष्य से दो दिन पूर्व ही इसका फिजिकल कार्य पूरा हो गया। आज 9 किलोमीटर तक मेट्रो संचालन किया जा रहा है। इसी के साथ देश में सबसे ज्यादा मेट्रो का संचालन करने वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश शामिल हो गया है।

कानपुर के पहले मेट्रो यात्री बने प्रधानमंत्री मोदी, सीएम योगी ने भी किया सफर

सीएम के भाषण के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने रिमोर्ट का बटन दबाकर मेट्रो का अनावरण किया। इसके बाद कानपुर मेट्रो पर आधारित एक फिल्म दिखाई गई। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर मेट्रो की पहली ट्रेन को रवाना किया। पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा कि कानपुर ही एक ऐसा शहर है जहां सबको दुलार मिला है। उन्होंने कानपुर का तकिया कलाम कहा जाने वाला ‘झाड़े रहो कलेक्टरगंज’ की भी चर्चा की।

पीएम मोदी ने प्रदेश की पूर्व की सरकारों को घेरते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने यूपी का बहुत समय बर्बाद किया है। उन्होंने कहा कि आज देश में सबसे लंबा एक्सप्रेसवे यूपी में बन रहा है। जिसे हथियारों के लिए बदनाम किया गया था। वही प्रदेश आज देश की सुरक्षा के लिए मिसाइल बना रहा है। उन्होंने कहा, ‘डबल इंजन की सरकार जिस काम की घोषणा करती है उसे पूरा भी करती है। जिस योजना का शिलान्यास करती है उसका लोकार्पण भी हमारी सरकार ही करती है।’

Exit mobile version