Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कनाडा रवाना हुए पीएम जस्टिन ट्रूडो, इस वजह से दो दिन से दिल्ली में थे

Justin Trudeau

Justin Trudeau

नई दिल्ली। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ मंगलवार दोपहर को रवाना हो गए। जस्टिन ट्रूडो 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में हुई G-20 समिट में शामिल होने के लिए भारत आए थे। उन्हें रविवार को कनाडा के लिए रवाना होना था। लेकिन उनके विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी। इसके बाद उन्हें दो दिन तक दिल्ली में रुकना पड़ा।

दरअसल, जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) रविवार को स्वदेश रवाना होने वाले थे। लेकिन उड़ान भरने से पहले जांच के दौरान विमान में तकनीकी खराबी सामने आ गई थी। इसके बाद कनाडा की सुरक्षा एजेंसियों ने विमान एयरबस CFC001 को उड़ान भरने से रोक दिया था।

G20 डिनर पार्टी में शामिल हुए नीतीश कुमार, INDIA गठबंधन को दिया ये अल्टीमेटम

इसके बाद कनाडाई प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया था कि जस्टिन ट्रूडो और उनके प्रतिनिधिमंडल को भारत से वापस ले जाने के लिए एक बैकअप विमान CFC002 आ रहा है।

हालांकि, बैकअप विमान नहीं आया, वे विमान के ठीक होने के बाद उसी से दोपहर 1 बजे रवाना हुए। कनाडाई प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मंगलवार को बताया गया कि तकनीकी खराबी ठीक कर ली गई है। उसे उड़ान भरने की अनुमति मिल गई है।

Exit mobile version