Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस दिन जारी हो सकती है पीएम किसान निधि की 14वीं किस्त

PM Kisan Yojana

PM Kisan Nidhi

नई दिल्ली। देश में आज भी कई किसान (Farmer) आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं। इन किसानों को गरीबी के कारण खेती किसानी करते समय कई तरह की आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं अगर मौसम में थोड़ी गड़बड़ हो जाए। इस स्थिति में इन किसानों के ऊपर कई तरह के आर्थिक संकट खड़े हो जाते हैं। इसी सिलसिले में केंद्र और राज्य सरकारें किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए कई तरह की स्कीमों का संचालन कर रही हैं।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Nidhi ) भी उन्हीं में से एक है। इस स्कीम के अंतर्गत हर साल किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इस स्कीम का लाभ हर साल तीन किस्तों के रूप में किसानों को दिया जाता है। अब तक किसानों के खाते में कुल 13 किस्त के पैसों को ट्रांसफर किया जा चुका है।

ऐसे में देशभर में बड़े पैमाने पर किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Nidhi) की 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में –

गौरतलब बात है कि सरकार की ओर से अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Nidhi) की 14वीं किस्त के पैसों को ट्रांसफर करने को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है।

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Nidhi ) की 14वीं किस्त के पैसों को 26 मई से लेकर 31 मई के बीच ट्रांसफर कर सकती है।

आज से बैंकों में 2000 के नोट बदलना शुरू, इन नियमों का करें पालन

वहीं अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Nidhi ) से जुड़ी किसी भी जानकारी के विषय में जानना चाहते हैं। ऐसे में आप इन टोल फ्री नंबरों 155261, 1800115526 (Toll Free) या 011-23381092 पर कॉल कर सकते हैं।

इन नंबरों पर कॉल करने के बाद आपकी समस्या का समाधान मिल जाएगा। वहीं जिन किसानों ने अब तक योजना में अपनी ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन नहीं कराया है। उनको योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

Exit mobile version